January 17, 2025

भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने किया पार्षद प्रत्याशियों के साथ सघन जनसंपर्क

रतलाम,06 जुलाई (इ खबर टुडे)। शहर में भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के जनसंपर्क ने जोर पकड़ लिया है। इसके चलते प्रतिदिन तीन से चार वार्ड में महापौर प्रत्याशी द्वारा पार्षद प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को श्री पटेल ने सुबह वार्ड 34 में पार्षद प्रत्याशी योगेश पापटवाल तथा वार्ड क्रमांक 32 में पार्षद प्रत्याशी रामलाल डाबी और शाम को वार्ड 22 में प्रत्याशी विशाल शर्मा के साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया। इस दौरान चुनाव संयोजक मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्यसिमित सदस्य आशा मौर्य, जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, दिनेश राठौड, प्रहलाद राठौड़, रवि जौहरी, विपिन पोरवाल, विवेक शर्मा, सुमित शर्मा सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इन क्षेत्रों में किया जनसंपर्क – सुबह वार्ड 34 तथा 32 में जनसंपर्क हुआ। इस दौरान प्रकाश जी सांवरिया के यहां से पास की चारों गली, गीता मंदिर, लुनिया जी के मकान के आगे की गली, सन एडं शाइन स्कूल, डॉ पाटनी वाली गली, आविष्कार अपार्टमेंट वाली गली से राज बॉक्स वाली गली, चुनाव कार्यालय से एचडीएफसी बैंक की गली से शीला भवन, गणेश मंदिर, भूत बंगला, मकड़ावन गली से दिलबर चौराहा, वीसाजी मेंशन की गली से फ्रीगंज, सलाम पहलवान की चाल होकर दो बत्ती पर समापन हुआ।

इसी प्रकार शाम को वार्ड 22 में त्रिपोलिया गेट चौराहा से उमंग सेव, भगतपुरी, भाजपा कार्यालय, गोशाला के सामने गली, कल्याण नगर संपूर्ण, रमेशजी ठेकेदार के घर से शीतला माता मंदिर से छोटे कैलाश दा के घर से बडे़ कैलाश दा की गली, साहेब जी का घर, बालकृष्ण पाटीदार के घर से आलम साब का घर, कल्याण नगर गेट से संत नगर, नितेश कटारिया के घर से जैन मंदिर, संत नगर के पीछे गेट से मोती नगर, आदिवासी बस्ती से मोती नगर स्कूल से होते हुए शंकरगढ़ शंभूलाल जी के यहां समापन हुआ।

आज इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क – महापौर प्रत्याशी का जनसंपर्क गुरूवार को वार्ड 43 तथा 44 में सुबह 9 बजे से शुरू होगा। गणेश मंदिर रामगढ, पुरोहित भवन, हनुमान रूंडी, राम मोहल्ला, प्रेमजी उपाध्याय के घर से सुनार बावड़ी रोड, चांदनीचौक, कसारा बाजार, मोतीपुज्य जी मंदिर, चौमुखीपुल, सराफा, चांदनीचौक, बोहरा बाखल तक, वार्ड क्रमांक 44 में त्रिपोलिया गेट से चलते हुए चांदनी चौक की ओर डॉक्टर रचित अग्रवाल के क्लीनिक, बोरा बाखल में प्रवेश, यहां से अंदर होकर पुनः चांदनी चौक, आजाद चौक से लक्कड़पीठा होते हुए सिलावटो का वास चौराहे पर समापन होगा।


इसी प्रकार सांय 4 बजे सेे वार्ड क्रमांक 48 में शहीद चौक, मिशन कंपाउंड, टोकरी वालों की गली, अभिलाषा अपार्टमेंट, जैन कन्या स्कूल, अंकूर हास्पिटल, अरिहंत पैथोलॉजी लैब, निलेश राव की गली, अनिता कटारिया जी की गली, आशींर्वाद नर्सिंग होम से श्रीकृष्ण धर्मशाला, सडासी मोहल्ला, घोसी धर्मशाला, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान मंदिर, पंवन किराना, नाकोडा किराना, निखिल बोरींवाल घर ंवाली गली, राधाकृष्ण मंदिर, सुभाष किराना कार्यालय से होते हुए बोरीवाल टेंट हाउस पर समापन होगा।

भाजपा द्वारा जन्म जयंती पर डॉ. मुखर्जी का स्मरण
रतलाम 6 जुलाई 2022। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती मनाई गई। इस मौके पर बूथ स्तरीय वृहद् बैठकें हुई। सुबह 9.30 बजे 80 फीट रोड स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्यान में भाजपा ने पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल, मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष मयुर पुरोहित सहित पार्टी के जिला व मण्डल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताआंे ने डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया।

You may have missed