June 26, 2024

BJP राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक भुवनेश्वर में शुरू, बैठक से पहले PM मोदी ने किया रोड शो

भुवनेश्वर,15 अप्रैल(इ खबरटुडे)। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनों की बैठक शनिवार को भुवनेश्वर में शुरू हो गई. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंचे. बैठक में शामिल होने से पहले पीएम ने रोड शो किया जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस अहम बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित अन्य नेता हिस्सा लेने पहुंचे.

पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा समेत कोरोमंडल क्षेत्र में पार्टी के प्रभाव बढ़ाने की रूपरेखा पेश कर सकते हैं जहां पार्टी पारंपरिक तौर पर कमजोर मानी जाती है. भुवनेश्वर पहुंचकर पीएम मोदी के रोड शो का आयोजन हुआ जिसके बाद वह राजभवन पहुंचे.

विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बीच हो रही है बैठक
भाजपा पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जबर्दस्त जीत दर्ज की है, साथ ही गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने में सफल रही है. भुवनेश्वर में दो दिवसीय (15 और 16 अप्रैल) बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

पिछले महीने उड़ीसा के स्थानीय निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा ने भुवनेश्वर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने का फैसला किया है. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को लगता है कि 2019 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए अभी से तैयारी शुरू की जानी चाहिये. पार्टी ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान दे रही है.

बीजद में अतंरकलह को भुनाना चाहती है भाजपा
ओडिशा में साल 2000 से बीजद प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में सरकार है और भाजपा को लगता है कि ओडिशा में सरकार विरोधी रूख का उसे लाभ मिल सकता है क्योंकि कांग्रेस वहां कमजोर हुई है, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर यहां शानदार स्वागत की तैयारी की गई है और हवाई अड्डे से राजभवन तक कई स्थानों पर उनके स्वागत की योजना बनाई गई है. मोदी रात को राजभवन में रूकेंगे.

प्रधानमंत्री का यहां ब्रिटिश सरकार के खिलाफ 1817 के संग्राम से जुड़े 16 परिवारों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है. पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का नामकरण जाने-माने उड़िया कवि भीमा भोई के नाम पर किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी सांसदों, नेताओं, कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच जाने और सरकार के सुशासन एवं लोक कल्याण योजनाओं को जनता के समक्ष पहुंचाने को कह चुके हैं. इस क्रम में प्रधानमंत्री देश के विभिन्न प्रदेशों के सांसदों के साथ पांच बैठकें कर चुके हैं.

स्थानीय निकाय चुनाव में जीत से मिली ऊर्जा
भाजपा का विशेष जोर उन 120 सीटों पर है जिनमें वह जीत दर्ज नहीं कर पायी लेकिन उसे जीत हासिल करने की उम्मीद है. भाजपा नेता ने कहा कि ओडिशा में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन निश्चित तौर पर उत्साहवर्धक रहा है. पार्टी को अच्छी सफलता मिली है और लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के मार्ग को गति प्रदान करने का फैसला किया है.
वर्तमान में उड़ीसा विधानसभा में भाजपा के 10 विधायक हैं और एक लोकसभा सांसद हैं. स्थानीय निकाय के चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपा नेतृत्व को ओडिसा में पार्टी के लिए बड़ी संभावना नज़र आ रही हैं. भाजपा को राज्य में पैर पसारने का मौका सत्ताधारी बीजू जनता दल में खींचतान से मिलता दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में बीजद की अंदरूनी कलह सतह पर आ गई हैं

भाजपा दलित, महिलाओं, कमजोर वर्ग और युवाओं पर विशेष जोर दे रही है. हाल ही में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने सुधार और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया था. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता का मूड सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में सकारात्मक है. यह गरीबों के लिए काम करने का स्वर्णिम अवसर है. केंद्र में मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार अगले महीने तीन वर्ष पूरे करने जा रही है.

You may have missed