ब्रेकिंग न्यूज़

BIS Raid Update: अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर घटिया क्वालिटी के समान को लेकर BIS ने की छापेमारी

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोदामों पर घटिया क्वालिटी के समान को लेकर व्यापक छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान BIS ने उचित गुणवत्ता प्रमाणपत्र नहीं पाए गए हजारों उत्पादों को जब्त कर लिया है।

पाठकों को बता दें कि मोहन सहकारी औद्योगिक क्षेत्र में अमेजन सेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में 19 मार्च को कार्रवाई कर बीआईएस अधिकारियों ने फूड मिक्सर और गीजर सहित लगभग 70 लाख कीमत के 3,500 से अधिक इलेक्ट्रिकल उत्पाद जब्त किए।

फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज पर भी की गई छापेमारी

अमेजॉन के अलावा फ्लिपकार्ट की एक सहायक कंपनी पर भी छापेमारी की गई है। एक आधिकारिक बयान के तहत मिली जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज पर छापेमारी की गई है। इस दौरान इस कंपनी से लगभग 6 लाख रुपये की कीमत के विनिर्माण चिह्न वाले 590 जोड़ी स्पोर्ट्स फुटवियर जब्त किए गए।

छापेमारी की यह कार्रवाई गुणवत्ता मानकों को लागू करने के लिए बीआईएस की ओर से चलाए जा रहे व्यापक राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है। ज्ञात हो कि पिछले महीने भी गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ और श्रीपेरंबदूर सहित दिल्ली व कई स्थानों पर इसी तरह की छापेमारी की गई थी।

उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने और उत्पाद गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए की गई छापेमारी

अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के स्टोर छापेमारी की यह कार्यवाही उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने और उत्पाद गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के लिए की गई है।

आपको बता दें कि वर्तमान में, 769 उत्पाद श्रेणियों को भारतीय विनियामकों से अनिवार्य प्रमाणन की आवश्यकता है। नियमों के अनुसार उचित लाइसेंस के बिना इन वस्तुओं को बेचने या वितरित करने पर कानूनी दंड लग सकता है।

2016 के बीआईएस अधिनियम के तहत संभावित कारावास और जुर्माना भी शामिल है। पाठकों को बता दें कि अभी तक अमेजन और फ्लिपकार्ट की तरफ से छापों पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

Back to top button