IPL 2025 शुरू होने से पहले बीसीसीआई को बड़ा झटका,भारत सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला

IPL 2025: भारत के अंदर करोड़ों की संख्या में लोग IPL 2025 का इंतजार कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल 2025 की शुरुआत होने से 11 दिन पहले भारत सरकार ने बीसीसीआई (BCCI) को बड़ा झटका दिया है।
बीसीसीआई को बहुत बड़ा झटका देते हुए भारत सरकार ने आईपीएल 2025 से पहले तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर बैन लगा दिया है। सरकार की फैसले से बीसीसीआई को करोड़ों रुपए का नुकसान उठाना पड़ेगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद फैंस कर रहे हैं आईपीएल का बेसब्री से इंतजार
आईपीएल प्रतियोगिता (IPL 2025)भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब लोकप्रिय है। 9 मार्च रविवार को दुबई की इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC CHAMPIONS TROPHY) के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने यह खिताब अपने नाम कर लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खत्म होने के बाद अब सभी क्रिकेट के फैंस की नजरें आईपीएल (IPL) 2025 सीजन 18 पर ही टिक गई हैं। अपनी लोकप्रियता के चलते यह सीजन इस बार पहले से भी काफी ज्यादा रोमांचक हो सकता है। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल के मुकाबले शुरू होने से पहले सरकार ने एक बड़ा झटका दे दिया है।
भारत सरकार के फैसले से बीसीसीआई को होगा करोड़ों रुपए का नुकसान
भारत सरकार द्वारा आईपीएल का सीजन 18 शुरू होने से पहले लिया गया अहम फैसला बीसीसीआई को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा सकता है। पाठकों को बता दें कि सरकार ने बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के मैचों के दौरान तंबाकू और शराब के विज्ञापन दिखाने पर रोक लगा दी है।
बीसीसीआई को इन विज्ञापनों से करोड़ों रुपए मिलते थे, लेकिन अब रोक लगने के कारण बोर्ड को करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता है। सरकार ने क्रिकेट स्टेडियम में भी तंबाकू के ऐड बैन कर दिए हैं।
KKR और RCB की टीम दिखाएंगी 22 मार्च को सीजन 18 के प्रथम मुकाबले में अपना दम
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी। सीजन 18 के प्रथम मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपना दम दिखाएंगी। बता दें कि आईपीएल का सीजन काफी लंबा होता है यह 22 मार्च को शुरू होकर मई तक चलेगा।
आईपीएल 2025 इस बार लगभग 2 महीने तक करोड़ों लोगों का मनोरंजन करेगा। ज्ञात हो कि इस बार मेगा ऑडिशन में कई टीमों में बड़े बदलाव किए गए हैं।