Bhojpuri song: खेसारी लाल शिल्पी राज की खूबसूरती की दीवानगी में कर गए बत्ती कट, देखें पूरा वीडियो

Khesari Lal video song: खेसारी लाल और शिल्पी राज का एक गीत इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। शिल्पी राज और खेसारी लाल की जोड़ी को लोगों द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि यूट्यूब पर अब तक 100 मिलियन से ज्यादा बार इस गीत को देखा जा चुका है।
इस गाने में शिल्पी राज काफी खूबसूरत लग रही हैं। गाने के बोल ‘बत्ती कट गया रे’ (khesari Lal Shilpi Raj video song) रखे गए हैं। यह गाना आजकल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। गाने में शिल्पी राज और खेसारी लाल (khesari Lal Shilpi Raj new song) एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अपनी रोमांटिक अदाओं से शिल्पी राज युवाओं को मंत्र मुग्ध कर रही हैं। भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल और अभिनेत्री शिल्पी राज का यह गाना (khesari Lal Shilpi Raj song) बिहार के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों में भी इन दिनों खूब सुना जा रहा है।
यूट्यूब पर हुआ 100 मिलियन पार
यूट्यूब पर भोजपुरी भाषा में बने ‘बत्ती कट गया रे’ गाने (Bhojpuri song) को अब तक 100 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। शिल्पी राज और खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस जोड़ी के गानों को देश के साथ-साथ विदेशों में भी अब लोगों द्वारा काफी सुना जाता है।
यहीं कारण है कि जब भी इनका कोई नया गाना रिलीज होता है तब कुछ ही घंटे में मिलियनों में पहुंच जाता है। ‘बत्ती कट गया रे’ गाने (new Bhojpuri song) को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने को आवाज शिल्पी राज और खेसारी लाल ने दी है। वहीं गाने को फिल्माया भी इन्हीं दोनों पर गया है।
मनीष राज द्वारा लिखे गए हैं ‘बत्ती कट गया रे’ गाने के लिरिक्स
इन दिनों सोशल मीडिया वायरल हो रहे और यूट्यूब पर 100 मिलियन पार हो चुके चुके ‘बत्ती कट गया रे’ गाने के लिरिक्स मनीष राज द्वारा लिखी गए हैं। मनीष राज द्वारा लिखी गई लिरिक्स युवाओं की जुबान पर खूब सुनाई दे रहे हैं।
इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं और एडिट आनंद कुमार द्वारा किया गया है। इसके अलावा म्यूजिक और आर्य शर्मा द्वारा दिया गया है।