January 8, 2025

bandstand/पुराने कलेक्ट्रेट में गुलाब चक्कर पर बनेगा बैंडस्टैंड,कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने किया निरीक्षण

Gulab

रतलाम,20 अगस्त (इ खबरटुडे)।शहर के पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित गुलाब चक्कर को बैंड स्टैंड बनाया जाएगा जहां पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

स्थानीय कलाकार कला का जलवा बिखेरेंगे। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को गुलाब चक्कर तथा पुराने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते हुए बताया कि गुलाब चक्कर को उसके पुराने स्वरूप में लाया जाएगा। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध इंटेक संस्था को यह कार्य सौंपा गया है जिसमें गुलाब चक्कर को बैंड स्टैंड के रूप में विकसित किया जाएगा। इंटैक एक प्रसिद्ध संस्था है जो पुरातात्विक महत्व के स्थानों को संवारने का कार्य करती है। जिला पर्यटन परिषद उक्त कार्य में सहयोगी बनेगी, परिषद देखभाल का कार्य करेगी।

You may have missed