January 16, 2025

Nupur sharma : नुपूर शर्मा के समर्थन करने वाले हिंदूवादी नेता पर हमला, 13 पर प्रकरण दर्ज : देखिये वीडियो

attack

उज्जैन,20 जुलाई(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। आगर मालवा जिला मुख्यालय पर बुधवार को युवकों के बीच हुवे विवाद ने तुल पकड़ लिया। उज्जैन रोड टोल टेक्स के समीप हिंदुवादी नेता आयुष माली के साथ कुछ लोगो ने मारपीट कर दी। मारपीट मे युवक के सिर पर गम्भीर चोट आई, जिससे बाद राहगीरों ने घायल युवक को संभाला और पुलिस को जानकारी दी।

मामले ने तुल पकड़ा ओर ताबड़तोड़ हिन्दु संगठनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय ओर जिला अस्पताल घेर लिया। मीडिया के समक्ष घायल ने बताया की उसने कुछ दिन पूर्व नूपुर शर्मा के समर्थन मे बयान दिया था इसी को लेकर कुछ लड़को ने उसके ऊपर पत्थर, लाठियों से हमला कर दिया। गम्भीर रूप से घायल युवक को उज्जैन रैफर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक राकेश सगर के अनुसार कोतवाली पुलिस ने 13 लोगो के खिलाफ भादवि की धारा 307 सहित 6 अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी ने प्रथम सूचना रिपोर्ट में नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हमला होने की बात कही। 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी मेवातीपुरा के रहने वाले हैं।

You may have missed