November 20, 2024

Employment fair/आगामी 5 मार्च को रतलाम रोजगार मेले के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए

रतलाम,03 मार्च(इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम में आगामी 5 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जो स्थानीय विधायक सभागृह बरबड में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। मेला आयोजन के लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

संपूर्ण रोजगार मेला कार्यक्रम के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र नोडल अधिकारी रहेंगे। कानून व्यवस्था पुलिस बल तैनाती के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्य करेंगे। आयोजन स्थल पर संपूर्ण आवश्यक व्यवस्थाओं का कार्य प्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र महेंद्र नागराज देखेंगे। मुख्य द्वार तथा अन्य द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग, सेनीटाइजर, मास्क एवं फर्स्ट एड की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है।

विद्युत व्यवस्था का सुचारू संचालन हेतु जिला अभियंता को निर्देशित किया गया है। मेले में आयोजकों से चयन सूची एकत्रित करने की व्यवस्था तथा ऑफर लेटर वितरण की कार्यवाही प्रबंधक श्रीमती शोभा चौहान, एन.के. चौहान, श्री नीरज वरकडे देखेंगे।

मेला स्थल पर उपस्थित आवेदकों के पंजीयन की व्यवस्था एवं मेले के पश्चात मेले में कुल उपस्थित पंजीकृत आवेदकों की जानकारी प्रदान करने की व्यवस्था, आयोजकों से संपर्क करके रिक्तियां प्राप्त करना और नियोजक ओं को आमंत्रित करने मेले से संबंधित शासन को भिजवाई जाने वाले प्रतिवेदन का कार्य प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को सौंपा गया है। जिला श्रम पदाधिकारी को अप्रवासी, प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मेले में सम्मिलित करवाने का कार्य सौंपा गया है।

You may have missed