December 23, 2024

Appeasement Politics : देश के विकास में बाधक है तुष्टिकरण की राजनीति

muslim croud

भारत देश आजाद होने के बाद भी उतनी प्रगति नहीं कर पाया जितनी इसके साथ में और इसके बाद मैं आजाद हुए देश प्रगति कर गएl भारत देश की प्रगति में जो बाधक तत्व हैं उनमें एक दो शब्दों का ऐसा मुद्दा है जो कभी पुराना नहीं माना जा सकता। यह सदैव विकास में बाधक रहा है और रहेगा l यह विकास में बाधक मुद्दा है तुष्टिकरण की राजनीति जिसके कारण आज भी यह वोट बैंक की राजनीति बन कर रह गया है l

तुष्टिकरण की राजनीति तो इस समय शुरू हो गई थी जब देश आजाद हुआ था जिस समय 15 अगस्त की रात्रि को चाचा नेहरू दिल्ली में भाषण दे रहे थे उसे समय नवा काली में गांधीजी शांति स्थापित करने में लगे हुए थे क्योंकि वहां पर मुसलमान पर हिंदू भारी पड़ रहे थे l जब गांधी जी को बताया गया पंजाब से या नए पाकिस्तान से हिंदुओं के लाशों से भरे हुए ट्रेन आ रही हैं तो गांधी जी ने कहा था की जो भी हो यहां से एक भी मुसलमान की लाश नहीं जानी चाहिए l जब आजादी के पूर्व जिंदा ने कहा था की आजाद होने के बाद मुसलमान हिंदुओं के साथ नहीं रह सकता इसलिए हमें अपना अलग देश चाहिए और पाकिस्तान की नीव पड़ गईl जब यहां के मुसलमान से पाकिस्तान के समर्थन में वोटिंग कराई गई तो 90% मुसलमान ने पाकिस्तान के पक्ष में वोटिंग किया था और वही जाने के लिए तैयार थे किंतु आजाद होने के बाद पूरी कांग्रेस और मुख्यतः तथाकथित स्वयंभू चाचा नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नहीं चाहते थे कि कोई मुसलमान यहां से पाकिस्तान जाए अतः घोषणा कराई गई कि जिसकी इच्छा हो वह पाकिस्तान जाए बाकी के सब यही रहेंगे नेहरू जी ने घूम घूम कर मुसलमान को पाकिस्तान जाने से रोका l इस प्रकार मुसलमानों को दो-देश मिल गए किंतु हिंदुओं को क्या मिला?1000साल की गुलामी के बाद स्वर्णिम अवसर आया था वह तु ष्टिकरण की भेंट चढ़ गया l कांग्रेस को वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण का मुद्दा मिल गया और आज तक कांग्रेस इसी के सहारे सत्ता हथियाती रही है l चुनाव के समय मुस्लिम कतार में तो कांग्रेस सरकार में l राहुल गांधी का तो स्पष्ट कहना है कि हमारी सरकार मुसलमान की सरकार l

अब कांग्रेस के साथ-साथ सभी पार्टियों तुष्टिकरण में संलग्न है l उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बिहार में लाल यादव की राजद पार्टी दोनों शुरू से मुसलमान के पक्षधर है l मुलायम सिंह जी ने तो अपनी इज्जत की भी परवाह नहीं की और कहा कि उनके नाम के आगे मुला लगना चाहिए इस पर लोगों ने कहा था कि यह तो आपकी माताजी ही बता सकती हैं कि मुला लगना चाहिए या नहीं?1989में जब आडवाणी जी ने सोमनाथ से लगाकर अयोध्या तक रथ यात्रा निकाली तोलालू यादव ने बिहार में आडवाणी जी को गिरफ्तार करवा दिया l मुलायम सिंह जी ने सोचा कि मैं मुस्लिम तुष्टिकरण में कैसे पीछे रह गया अतः उन्होंने अपने यहां घोषणा करवा दी क्या अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता l जब राम भक्तों केटोले केटोले में अयोध्या जाने लगे तो मुलायम सिंह जी ने पुलिस को कठोरता पूर्वक रोकने के निर्देश दिए किंतु जब राम भक्त नहीं माने तो उन्होंने गोली चलाने का आदेश दिया जिसमें पांच राम भक्त मारे गए l इससे राम भक्तों मैं पूरे देश में आवेश आ गया और अधिक से अधिक राम भक्त अयोध्या जाने लगे इससे मुलायम सिंह जी ने आमने-सामने गोली चलाने का आदेश दिया और 23 राम भक्त मारे गए जिनमें कोलकाता के दो भाई जो एक ही घर के थे शहीद हो गए और उनके घर का चिराग बुझ गया l राम के बारे में अब विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन कांग्रेस ने राम को काल्पनिक बताया था और समाजवादी पार्टी ने गोलियां चलाकर अयोध्या को रक्त रंजित किया था l

मुस्लिम तुष्टिकरण के तो अनेकों विकृत रूप है जैसे जब लालू यादव रेल मंत्री थे फरवरी2002 में जो गोधरा कांड हुआ था जिसमें अयोध्या से लौटते हुए राम भक्तों को जला दिया गया था पूरे डब्बे में आग लगा दी थी जिसमें 60 राम भक्त जल के मारे गए थे यह सब गोधरा के मुसलमानों ने किया था जिसमें उसकी जांच के लिए एक आयोग बिठाया था जिसने रिपोर्ट दी थी की डिब्बे में शॉर्ट सर्किट हुआ था जिससे आग लगी थी इसमें मुसलमान का कोई हाथ नहीं था l इस लेखके लेखक के सुपरचित मित्र उसी गाड़ी से ड्राईवर थे और धोने सब कुछ अपने आंखों से देखा था कि किस प्रकार मुसलमानो हथियारों और पेट्रोल लेकर डब्बे पर आक्रमण किया थाl

मुसलमान को खुश करने के लिए लाल यादव किस हद तक जा सकते हैं इसका सबसे अच्छा उदाहरण इस मुहर्रम पर देखने को मिला l मुसलमान में पूजा का कोई विधान नहीं होता किंतु जब ताजिए निकाले तो एक वीडियो दिखाया गया जिसमें राबड़ी देवी घर में ताजिया को बुलाकर उसकी पूजा कर रही है और मन ही मन गति जा रही है

हे ताजिया भैया तोहि चादर चढ़ाइबो मुख्यमंत्री बना दे बेटा को हमार।
लिट्टी चोखा का प्रसाद खिलाओ बलिहारी जाऊं मैं तेरे पर बारंबार।।

लालू जी को एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है और वह भी गुनगुना रहे हैं

हमें देखा हूं एक सपना सीएम बन गया तेजू अपना।
लालटेन जला है तेल भरा है लोग चाहे राजद की माला जपना।।

मुसलमान के तो दोनों हाथ में लड्डू है उनका कहना है हंसकर लिए है पाकिस्तान लड़के लेंगे हिंदुस्तानl देखिए तुष्टिकरण की राजनीति आगे क्या-क्या गुल खिलाती है?

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds