देश-विदेश

नई पेंशन बनाने और पेंशन राशि में बढ़ोतरी करने की घोषणा के बाद अब सरकार सभी तरह की पेंशन का सत्यापन भी करवाएगी

pension:नई पेंशन बनाने और पेंशन राशि में वृद्धि करने की घोषणा के बाद अब भाजपा सरकार दिल्ली में सभी तरह की पेंशनों का सत्यापन भी कराएगी। सत्यापन के बाद योग्य पेंशन धारकों को कार्ड भी जारी किए जाएंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2013, जब से दिल्ली में आप की सरकार बनी, पेंशन सिस्टम अपग्रेड ही नहीं हुआ।

बुजुर्ग, विधवा एवं दिव्यांग.. हर श्रेणी में लगभग सभी पेंशन पहले वाली ही चली आ रही हैं। नियमानुसार तो हर साल सत्यापन होना चाहिए, लेकिन हुआ नहीं है इन 12 साल में एक बार भी। जबकि इस दौरान बहुत से बुजुर्गों का निधन हो गया है तो बड़ी संख्या में बुजुर्ग अपनी पेंशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

विधवा व दिव्यांग श्रेणी का वास्तविक और प्रामाणिक आंकड़ा भी इस समयावधि में निश्चित तौर पर बदल चुका है। इसलिए सभी श्रेणियों में सत्यापन जरूरी हो गया है।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही हर श्रेणी की पेंशन का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के बाद जो और जितनी भी रिक्तियां होंगी, उनकी जगह नई पेंशन बनाई जाएगी। 60 से 70 साल के बुजुर्गों को दो हजार की जगह 2500 और 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को ढाई की जगह तीन हजार रुपये देने की शुरूआत भी सत्यापन करने
के बाद ही की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि सत्यापन के पूरे पेंशन सिस्टम को डिजिटाइज किया जाएगा। सभी पेंशन धारकों को कार्ड जारी किए जाएंगे, जिन पर उनकी और उन्हें मिल रही पेंशन वाली की सभी अहम सूचना वर्णित होगी। इसके अलावा भविष्य में भी समय-समय पर सत्यापन की प्रक्रिया चलती रहेगी।

वर्ष 2013 से नहीं हुआ कोई सत्यापन, जबकि नियमानुसार होना चाहिए हर साल

गलत ढंग से ली रही सभी पेंशन होंगी बंद, खाली रिक्तियों में शुरू की जाएगी नई पेंशन

यह वाकई हैरानी की बात है कि पिछले तकरीबन 12 साल से दिल्ली में पेंशन सिस्टम का कोई सत्यापन ही नहीं हुआ। हम यह करवा रहे हैं। इसी साल के भीतर करीब 50 हजार नई पेंशन बनवाएंगे तो गलत ढंग से जारी सभी पेंशन भी बंद होंगी। पूरे पेंशन सिस्टम को डिजिटाइज करके सभी पेंशन धारकों को कार्ड भी जारी करेंगे।

Back to top button