February 4, 2025

रतलाम में कल लगेगा युवा संगम रोजगार मेला, 45 वर्ष तक के युवाओं की होगी सीधी भर्ती

RATLAM NEWS

Rojgar Mela Ratlam: मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम में कल (5 February) को युवा संगम जिला स्तरीय रोजगार मेले के तहत स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इस रोजगार मेले में 45 वर्ष आयु तक युवक भाग ले सकते हैं। रतलाम के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। पाठकों को बता दें कि जिले में इस रोजगार मेले का आयोजन कल 5 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। रतलाम शहर में सैलाना रोड स्थित गवर्नमेंट आईटीआई में युवाओं के लिए रोजगार में लिखा आयोजन किया जाएगा। पर रखा है। इस रोजगार मेले को कौशल विकास एवं रोजगार विभाग और लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भोपाल द्वारा किया जा रहा है। लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भोपाल द्वारा इस रोजगार मेले के तहत मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

रोजगार मेले में 12 से 14 प्राइवेट क्षेत्र की कंपनियां लेंगी भाग

रतलाम में कल आयोजित किए जा रहे युवा संगम जिला रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार देने हेतु प्राइवेट सेक्टर की लगभग 12 से 14 कंपनियों भाग लेंगी। इस मेले में रतलाम पैरामेडिकल रिसर्च सोसाइटी, अंकलेसरिया होंडा, इप्का लेबोरेटरीज, पटेल मोटर्स प्राइवेट लि., जीआर इंडस्ट्रीज, टाइगर सिक्योरिटी, पार्थ मोटर्स, जिओ इन्फोकॉम, GSS IFMS प्रा.लि. जामनगर, स्काई इंटरप्राइजेस, नवभारत फर्टिलाइजर इंदौर, यशस्वी एकेडमी फॉर स्किल्स धार और डिजिटल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्रा.लि. पीथमपुर, आरपीएस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज भिवाड़ी राजस्थान जैसी बड़ी कंपनियां पात्र युवाओं का चयन करेगी। इन कंपनियों द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत रिक्त पदों पर पात्र युवाओं की भर्ती की जाएगी। इस रोजगार मेले में बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ-साथ संबंधित शासकीय विभागों द्वारा युवाओं का स्वरोजगार योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन और प्रेरित भी किया जाएगा।

रोजगार मेले में इन पदों पर होगी सीधी भर्ती

रतलाम में कल 5 फरवरी को लग रहे युवा संगम रोजगार मेले में सैकड़ो युवाओं को विभिन्न पदों पर रोजगार दिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी रतलाम यूपी अहिरवार ने बताया कि जिले के युवाओं को रोजगार देने हेतु लगाए जा रहे युवा संगम मेले में प्रदेश के नामी-गिरामी कंपनियों द्वारा अकाउंटेंट, हेल्पर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, ट्रेनी, ऑफिस असिस्टेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी गार्ड, टेलीकॉलर, तकनीशियन, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, लेबर और सुपरवाइजर आदि अनेक पदों पर पात्र युवाओं की सीधी भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में 45 वर्ष तक के युवक भाग ले सकते हैं। इसके अलावा रोजगार मेला में भाग लेने वाले युवा अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, समग्र आईडी और आधार कार्ड की फोटोकॉपी अवश्य लेकर आए।

You may have missed