बिना अनुमति बनाये गए स्पीड ब्रेकर ने ली महिला की जान, पति ने की कलेक्टर और एसपी को शिकायत
रतलाम,19अक्टूबर(इ खबर टुडे)। खेत के पाइप को निकलने के लिए सड़क पर बिना अनुमति बनाये गए बेहद ऊँचे और बेतुके स्पीड ब्रेकर ने एक महिला की जान ले ली। महिला अपने बच्चो के साथ पति की मोटर साइकिल पर बैठकर जा रही थी। सड़क पर बनाये गए बेहद ऊँचे स्पीड ब्रेकर की वजह से बाइक फिसली और महिला के सर पर गंभीर चोट लगी। करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच झूलती महिला ने बीती रात दम तोड़ दिया। मृतका के पति ने स्पीड ब्रेकर बनाने के मामले में किसान और ठेकेदार की शिकायत कलेक्टर और एसपी को की है।
मृतका के पति लाखनसिंह पिता अर्जुन सिंह सिसोदिया उम्र 32 निवासी नांदलेटा ने कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी अमित कुमार को प्रस्तुत अपनी शिकायत में बताया कि पिपलौदा से नांदलेटा तक हाल ही में टू लेन बनवाया गया है। इसी सड़क पर वह विगत 11 अक्टूबर को बाइक पर पीछे अपनी पत्नी ममता कुंवर और उसकी गोद में छोटे बच्ची को बैठाकर अपने घर नांदलेटा दोपहर करीब 2 बजे पिपलौदा से लौट रहा था। पिपलौदा से नांदलेटा की ओर करीब डेड़ किलोमीटर दूर सड़क पर अचानक स्पीड ब्रेकर आने से झटका लगा और बाइक असंतुलित हो गई। इससे बाइक पर पीछे बैठी पत्नी ममता नीचे गिर पड़ी और उसके सिर पर गहरी चोट लगने से खून बहने लगा। जबकि बच्ची को खरोच ही आई है।
पति ने तत्काल एम्बुलेंस बुलवाई और पत्नी को पिपलौदा स्वास्थ केंद्र लेकर पंहुचा। यहां से गंभीर स्थिति होने पर प्राथमिक उपचार के साथ ही रतलाम रैफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में पत्नी को भर्ती किया गया लेकिन जांच कर बताया गया कि उसके सर में गहरी चोट लगने से घातक स्थिति है। तत्काल न्यूरो सर्जन को दिखाने की आवश्यक्ता है। इसपर वह पत्नी को लेकर अस्सी फीट रोड स्थित जीडी अस्पताल पंहुचा और डॉ लेखराज पाटीदार तथा न्यूरो सर्जन डॉ. सिद्धार्थ शर्मा को दिखाया गया। यहां डॉ. शर्मा ने उसकी दिमाग की सर्जरी भी की, लेकिन सर्जरी के बाद से भी वह लगातार बेहोश ही थी । पंरतु आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से उसने पत्नी को फिर से मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया,जहा उसे अत्याधिक गंभीर,बेहोश स्थिति में वेंटीलेटर पर रखा गया था । लेकिन आखिरकार बीती रात वह जिंदगी की जंग हार गई।
लाखन ने अपनी शिकायत में बताया कि किसान शंकर पाटीदार के एक-एक खेत सड़क के दोनों ओर हैं। ऐसे में अपने स्वार्थ के लिए उसने सड़क बना रहे ठेकेदार के साथ सांठगांठ करके सड़क के ऊपर से ही पाईप डाल लिया है। इस पाईप को क्षति न पंहुचे इसके लिए ठेकेदार ने ऊपर से ऊंचा स्पीड ब्रेकर बना दिया है। इसकी कोई अनुमति लोक निर्माण विभाग या संबंधित एजेंसियों से नहीं ली गई है। जिस स्थान पर स्पीड ब्रेकर है आसपास सूनसान होने से यहां से अमूमन आम लोग तेज गति से निकलते हैं। ब्रेकर के समीप न तो कोई संकेतक है न ही सड़क पर कोई रंग। ऐसे में यहां हर रोज लोग परेशान होकर घायल होते रहते हैँ। इसी के कारण उसकी पत्नी की जिंदगी ख़त्म हो गई।
पुलिस कर रही जांच
मामले में आवेदक की शिकायत आवेदन के रूप में पुलिस को मिली है। परंतु पत्नी के बेहोश और पति के लगातार अस्पतालों में होने की वजह से बयान आदि नहीं लिए जा सके हैं। आगे की कार्यवाही के लिए पुलिस जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
- ओमप्रकाश जाट, प्रधान आरक्षक, थाना पिपलौदा।