January 6, 2025

रतलाम / इंटर स्टेट बॉर्डर से लगे जिलों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई

Enter_State_Border

रतलाम,18 अप्रैल(इ खबर टुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2024 को निर्बाध रूप से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न करने के लिए इंटर स्टेट बॉर्डर से लगे जिलों के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित हुई।

इस बैठक में उज्जैन संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई के अलावा समीपस्थ बांसवाड़ा संभाग आयुक्त, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग आयुक्त, झाबुआ, नीमच तथा मंदसौर के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक सम्मिलित हुए।

उक्त बैठक में दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित मतदान केन्द्रों की संवेदनशीलता पर चर्चा की गई। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने पर वैचारिक आदान-प्रदान हुआ। आपराधिक तत्वों, जिला बदर व्यक्तियों की निगरानी, अवैध शराब की आवाजाही पर नियंत्रण के बारे में चर्चा की गई तथा विभिन्न जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया। इसके अलावा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के पालन में अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

You may have missed