विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन कर मनाया गया

रतलाम, 21 मार्च(खबर टुडे)। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 21 मार्च को सदस्य जिला उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोशण आयोग श्रीमती जयमाला संघवी की अध्यक्षता में आईटीआई सभाकक्ष में मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन कि गया।
श्रीमती संघवी ने अपने उद्बोधन में नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अनुचित व्यापार प्रथाओें, भ्रामक विज्ञापनों और उपभोक्ता अधिकारों के
उल्लंघन से संबंधित मामलों को देखने के लिए केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के गठन के बारे में बताते हुए कहा कि आजकल उपभोक्ता आनलाईन वस्तुएं बुलवाते हैं, उसमें सावधानी रखी जाना चाहिए।
पीडित उपभोक्ता ई-दाखिल के माध्यम से उपभोक्ता आयोग में आनलाईन आवेदन कर सकता है। आपने कहा कि जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 50 लाख रुपए तक की राज्य उपभोक्ता विवाद
निवारण आयोग 50 लाख अधिक से लेकर 2 करोड रुपए तक तथा राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग 2 करोड से अधिक के धोखाधडी के मामलों की शिकायत की सुनवाई करता है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मण्डवारिया ने उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं पैकिंग वस्तुएं खरीदते समय किस प्रकार की सावधानी रखनी चाहिए के बारे में जानकारी दी।
बीएसएनएल के अनुविभागीय अधिकारी जोहे कालाभाई द्वारा बीएसएनल से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।विनोद तिवारी ने एमपीईबी से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
अ.भा. ग्राहक पंचायत के नीरज शुक्ला तथा अनुराग लोखण्डे द्वारा उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए रोचक तथा उपयोगी जानकारी प्रदान की।
आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार ने छात्रों को उपभोक्ता संरक्षण संबंधी जानकारी से अवगत कराया।
जिला आपूर्ति अधिकारी आनन्द गोले ने खाद्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 98 प्रतिशत परिवारों की मोबाईल सीडिंग की जा चुकी है, जिससे उनके मोबाइल फोन पर प्रदाय राशन की सूचना प्राप्त हो रही है।
जिले के सैलाना, बाजना के 20 सेक्टरों में वाहनों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों के आश्रित ग्रामों के पात्र परिवारों को उनके ही ग्रामों में मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अन्तर्गत राशन का वितरण किया जा रहा है।
जिले के 5 प्रदाय केन्द्रों पर कुल 16 सेक्टर्स में हितग्राहियों द्वारा उचित मूल्य दुकान तक राशन परिवहन किया जा रहा है।
इस अवसर पर नापतौल विभाग, खाद्य औशधि प्रशासन विभाग, गुजरात गैस लिमिटेड संचालक, बीएसएनएल, विद्युत विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। संचालन एस.के. गौतम ने किया।।