
Jio’s troubles will increase, Airtel has given a gift to its users.
भारत की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान शुरू कर दिया है ।कंपनी ने नए प्लान की कीमत सिर्फ 59 रुपए रखी है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होता है ।जो अपने डेली डाटा को पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। नए प्लान के जारी एयरटेल यूजर सोमवार से शुक्रवार तक का बच्चा हुआ डाटा वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को भी उपयोग कर सकते हैं। इस प्लान के साथ एयरटेल उन टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हो जाएगा जो अपने ग्राहकों को डेटा रोल ओवर की सुविधा प्रदान करता है।
एयरटेल का 59 रुपए वाला रिचार्ज प्लान क्या है?
एयरटेल में यूजर्स को डाटा रोल ओवर फीचर का लाभ लेने के लिए₹59 का प्लान खरीदना होता है। इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर्स सोमवार से शुक्रवार तक का बच्चा हुआ डाटा रविवार या शनिवार को युज कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि यूजर्स को पूरे हफ्ते का बच्चा हुआ डाटा वीकेंड पर प्रयोग करने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स रविवार को रात 12 बजे तक इस बचे हुए डाटा को युज कर सकते हैं। 12:00 के बाद सोमवार से दोबारा से शुरू हो जाएगा।
टेलीकॉम टाक ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि यह डाटा रोल ओवर प्लान सिर्फ उन एयरटेल यूजर्स के लिए उपलब्ध है जो अनलिमिटेड वॉयस पैक के साथ डेली डाटा बेनिफिट का प्रयोग करते हैं। एयरटेल ने डेटा रोल और फीचर को सीधे अपने अनलिमिटेड प्लान में नहीं जोड़ा है। बल्कि कंपनी ने इसे ऐड ऑन पैक के रूप में पेश किया है। इस सर्विस का बेनिफिट लेने के लिए एयरटेल कस्टमर को अलग से पैक लेना होगा।
इस समय हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट में मिलेगा इस पैक का लाभ
एयरटेल का यह प्लान इस समय सिर्फ हरियाणा और नॉर्थ ईस्ट सर्कल के प्रीपेड यूजर को ही मिलेगा । उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी जल्द से जल्द इसे अन्य सर्कल के लिए भी पेश करेगी। ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस समय प्लान की टेस्टिंग कर रही है एयरटेल की ओर से भी इस प्लान को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।