Ratlam News: रतलाम की प्रियल आज केबीसी में आएगी नजर, करोड़ों रुपए जीतने के लिए अमिताभ बच्चन के सवालों का देंगी जवाब

Today KBC episode: मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की रहने वाली 21 वर्षीय प्रियल पोरवाल आज सोनी टीवी(Sony TV) के शो केबीसी (Kaun Banega crorepati) में नजर आएंगे। प्रियय पोरवाल का कौन बनेगा करोड़पति में चयन होने पर संपूर्ण रतलाम शहर में खुशी की लहर है। रतलाम शहर के लोग आज सोमवार रात 9 बजे प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आज रात को 9:00 बजे प्रसारित होने वाले एपिसोड (Today KBC episode) में प्रियल पोरवाल अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर करोड़ों रुपए जितने हेतु सवालों का जवाब देंगी। पाठकों को बता दें कि रतलाम के प्रियल का केबीसी (KBC) शो के लिए रेंडमली टॉप टेन प्रतिभागी के रूप में चयन होने के बाद यह मौका मिला है।
बीसीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है प्रियल पोरवाल
मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की रहने वाली प्रियल पोरवाल पढ़ाई में काफी होशियार हैं। वर्तमान में प्रियल पोरवाल बीसीए फाइनल ईयर की इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। प्रियल के पिता विनय पोरवाल ने उनकी बेटी का केबीसी में सिलेक्शन होने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को उनके पास सोनी टीवी की तरफ से कॉल आया था। सोनी टीवी की तरफ से उन्हें गोरेगांव फिल्म सिटी में 4 मार्च को इस एपिसोड की होने वाली शूटिंग के लिए आमंत्रित किया गया। इस एपिसोड की शूटिंग के लिए प्रियल के पिता भी उनके साथ गए थे। एपिसोड की शूटिंग के दौरान प्रियल पोरवाल के पिता ने जन्मदिन भी अभिताभ बच्चन के साथ मनाया। प्रियल की मां का नाम ज्योति पोरवाल है। इनकी मां एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाती हैं और पिता एक दुकान पर काम करते हैं।
एक प्रेस ने करवाया प्रियल का केबीसी में सिलेक्शन
भारत के हर घर में कपड़ों की सिलवाते निकालने हेतु प्रयोग होने वाली एक प्रेस ने प्रियल पोरवाल का देश के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति में सिलेक्शन करवा दिया। उनके पिता विनय पोरवाल ने बताया कि एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का आफर आया था कि 1500 रुपए या इससे अधिक का प्रोडक्ट खरीदने पर कौन बनेगा करोड़पति में शामिल हो सकते हैं।
कंपनी द्वारा रखे गए कॉम्पिटिशन में उन्होंने एक प्रेस खरीदी थी। उन्होंने कहा कि हमने कभी सोचा ही नहीं था कि एक प्रेस मेरी बेटी का स्टेटस रेंडमली टॉप टेन प्रतिभागियों के रूप में सिलेक्शन करवा देगी। उन्होंने बताया कि सोनी टीवी की तरफ से 28 फरवरी को उनके पास कॉल आया। इस दौरान उन्हें इंदौर से मुबंई आने जाने हेतु प्लेन के टिकट के साथ होटल में रुकने का खर्च भी दिया गया।