ब्रेकिंग न्यूज़शहर-राज्य

Ration Card: दिल्ली में बीजेपी सरकार का बड़ा एक्शन, इन लोगों के निरस्त करेगी राशन कार्ड

Delhi goverment Update: दिल्ली में 27 साल बाद पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार ने एंट्री मारी है और इसी एंट्री के साथ अब रेखा सरकार एक्शन में नजर आ रही है .

वही बिना किसी देरी के पिछले सरकार के कामकाज की समीक्षा में रेखा सरकार पूर्णतया जुट गई है वहीं विधानसभा में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट मैं नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जिसमें भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी पर हमला करती हुई नजर आ रही है।

इन लोगों के राशन कार्ड निरस्त करेगी दिल्ली सरकार
अधिक जानकारी के लिए बता दे की शुक्रवार को दिल्ली सरकार में पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा भाजपा सरकार सभी पुराने राशन कार्डों को रद्द करेगी।

ताकि यह पता लगाया जा सके कि पिछली सरकार ने अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी प्रवासियों को इस सुविधा का उपयोग करने की अनुमति दी थी या नहीं।

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा “हमारी सरकार नए राशन कार्ड बनाएगी और साथ ही ‘विदेशियों’ द्वारा अवैध रूप से इस्तेमाल किए जा रहे पुराने कार्डों पर कार्रवाई करेगी।”

आम आदमी पार्टी पूरी तरह बीजेपी के निशाने पर
अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली का विकास आम आदमी पार्टी (AAP) के होर्डिंग्स तक ही सीमित है।

उन्होंने कहा कि 27 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के पास बदलाव का असली मौका है।

इस दौरान दिल्ली सरकार ( Delhi Goverment )में मंत्री आशीष सूद ने दावा किया कि पिछली विधानसभाओं में केवल नौ बार प्रश्नकाल हुआ और पिछले पांच वर्षों में केवल 14 विधेयक पारित हुए। जिनमें से पांच विधायकों के वेतन में बढ़ोतरी से संबंधित थे।

Related Articles

Back to top button