शहर-राज्य

नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों के लिए बनाएंगे रेवा सेवा सदन,उत्तम स्वामी गुरु भक्त मण्डल की बैठक में हुआ निर्णय

रतलाम,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों को निवास और भोजन इत्यादि की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नर्मदा तट पर रेवा सेवा सदन का निर्माण रेहटी के राम गांव (रैगांव) सलकनपुर में उत्तम स्वामी गुरु भक्त मण्डल द्वारा किया जा रहा है।

गुरु भक्त मण्डल नर्मदा तट पर विभिन्न स्थानों पर रेवा सेवा सदन बनाए जाने की योजना है। इन रेवा सेवा सदनों में नर्मदा परिक्रमा करने वाले भक्तों के लिए निशुल्क आवास,भोजन,चिकित्सा सुविधा इत्यादि उपलब्ध कराई जाएगी।

उक्त जानकारी समर्पण सेवा समिति भोपाल और अखिल भारतीय गुरु भक्त मण्डल के अध्यक्ष तपन भौमिक ने गुरु भक्त सेवा मण्डल द्वारा बुधवार को स्थानीय समता सागर होटल में आयोजित कामकाजी बैठक को सम्बोधित करते हुए दी।

श्री भौमिक ने गुरु भक्तों को बताया कि देश में मां नर्मदा इकलौती ऐसी नदी है जिसकी परिक्रमा करने का विधान है और हजारों नर्मदा भक्त यह कठिन तपस्या करते है। पूजनीय महामण्डलेश्वर उत्तम स्वामी ने विगत 16 नवंबर 2021 में 185 गुरु भक्तों को साथ लेकर आवलीघाट से नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ की थी।

उनकी नर्मदा परिक्रमा को 18 अप्रैल 2022 को आवलीघाट में विश्राम दिया गया था।

श्री भौमिक ने बताया कि उस समय उत्तम स्वामी जी ने नर्मदा परिक्रमावासियों को होने वाली असुविधाओं को देखते हुए अनेक सेवा प्रकल्पों को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था।

इसी तारतम्य में विगत 15 नवंबर 2024 को रेवा सेवा सदन का लोकार्पण किया गया था। इस रेवा सेवा सदन में 150 नर्मदा परिक्रमावासियों हेतु समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

श्री भौमिक ने गुरु भक्तों से आïव्हान किया कि वे इस पुनीत सेवा कार्य में अधिकाधिक लोगों को जोडने का प्रयास करें ताकि नर्मदा परिक्रमावासियों की समुचित सेवा निरन्तर चलती रहे।

उन्होने गुरु भक्तों से आव्हान किया कि इस पुनीत कार्य के लिए प्रत्येक वर्ष जनवरी माह से 4 फरवरी नर्मदा जयन्ती तक अपना निर्धारित अंशदान राशि अथवा खाद्य सामग्र्री प्रदान करें।

उन्होने गुरु भक्तो से यह भी आग्र्रह किया कि वे वर्ष में दो चार बार स्वयं सपरिवार रेवा सेवा सदन पर आकर अपने हाथों से नर्मदा परिक्रमावासियों को भोजन प्रसाद का वितरण करें।

अखिल भारतीय गुरुभक्त मण्डल की बैठक में गुरु भक्त मण्डल रतलाम के संयोजक विकी जैन,प्रदीप श्रीमाल,भाजपा नेता ललित कोठारी,बलवन्त भाटी,अशोक जैन लाला,निर्मल कटारिया,प्रो.आरके कटारे,आकाश कोठारी, अनिल पोरवाल,सुश्री नीना आशापुरे,श्रीमती सुषमा कटारे समेत बडी संख्या में गुरु भक्तों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button