IMD Heavy Rain Alert: आज से करवट लेगा मौसम, भारी बारिश और ओलावर्ष्टि से दोबारा लौटेगी सर्दी, जानें आपके राज्य का पूर्वानुमान

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मौसम का रुख बदलने वाला है . मौसम विभाग के मुताबिक 25 फरवरी से एक पश्चिमी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। जो देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश करवाने वाला है . इसके प्रभाव में जम्मू कश्मीर में 25 से 28 फरवरी के बिच भारी बारिश का अलर्ट जारी (Heavy Rain Alert) किया गया है . वहीँ कुछ इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में मौसम में तगड़ा बदलाव देखने को मिलेगा 26 , 27 से 28 फरवरी को भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी दिखेगा. यहां लगातार तीन दिनों तक बारिश के आसार नजर आ रहे है .
भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में जयादातर फर्क देखने को नहीं मिलेगा हालांकि, तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के अधिकांश राज्यों के लिए गरज के साथ बौछारें पड़ने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है।
आंधी-तूफान के साथ बारिश भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसने केरल और तमिलनाडु में भी भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में दिखेगा मौसम परिवर्तन
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश होने की संभावना है। 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
27 फरवरी से 1 मार्च के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 27 और 28 फरवरी को उत्तर राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है।