शहर-राज्य

Pm Awas Yojana: अभी करें आवेदन, प्रत्येक पात्र को मिलेगा घर,पढें पूरी जानकारी

Pm Awas Yojana: अभी करें आवेदन, प्रत्येक पात्र को मिलेगा घर,पढें पूरी जानकारी

Pradhanmantri awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रेटर नोएडा में सभी अवैध को घर दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में अभी तक योजना का लाभ लेने के लिए 203 अवैधको ने आवेदन किए हैं। सभी सत्यापन सहित अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना 5 साल तक लागू रहेगी।

ग्रेटर नोएडा प्रशासन चलाएगा अभियान

ग्रेटर नोएडा प्रशासन अभियान चलाकर पात्र आवेदन को चिन्हित करेगा ,वो आवेदक योजना के पात्र होंगे जिनके पास पक्का मकान नहीं है। आवेदन करते समय उस जमीन के सभी कागज लगाने होंगे जिन पर पक्का मकान बनवाना है।

पीएम आवास योजना में किस प्रकार करें आवेदन

पीएम आवास योजना में प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा वेद प्रकाश शर्मा के अनुसार शासन के निर्देश पर जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 लागू कर दी गई है बताया पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकते हैं।

इन सभी परिवारों को चिन्हित कर दिया जाएगा घर

इस योजना में अविवाहित महिला, विधवा, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, अनुसूचित जाति ,जनजाति ,ट्रांसजेंडर अल्पसंख्यक वर्ग के आवेदन को सबसे पहले आशियाना दिया जाएगा।

इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी, पीएम स्व- निधि योजना में लाभान्वित स्ट्रीट वेंडर्स ,और प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के कामगार,झुगियों में रहने वाले, व चाल में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर आशियाना दिया जाएगा।

इस योजना के लिए मध्यवर्गीय परिवार जिन की अधिकतम वार्षिक आय नो लाख, निम्न वर्ग के परिवार जिनकी वार्षिक आय तीन से ₹6 लाख रुपए तक और दुर्लभ वर्ग के परिवार जिनके अधिकतम वार्षिक आय एक से 3 लाख तक है वह योजना के पात्र रहेंगे।

जमीन के कागज भी जमा करवाने होंगे

पीएम आवास योजना के तहत आवेदक को जिन्हें पूर्व में केंद्रीय राज्य सरकार की किसी योजना में आवास नहीं मिले हैं उन्हें अपने मोबाइल फोन या जन सुविधा केंद्र के पोर्टल पर आवेदन करना होगा ।आवेदन में आवेदक परिवार के सदस्यों के आधार की डिटेल, फैमिली आईडी, बैंक खाते का विवरण, आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के साथ भूमि के सभी कागजात साथ में जमा करवाने होंगे।

Related Articles

Back to top button