Online Fraud : मोबाइल के जरिये धोखाधडी जल्दी कोरियर भेजने के बहाने बैैंक खाते से उडाए 55 हजार
रतलाम,23 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के पिपलौदा में एक नए तरीके की धोखाधडी का मामला सामने आया है। कोरियर से जल्दी माल भेजने के नाम पर अज्ञात आरोपी ने फरियादी के बैैंक खाते से करीब पचपन हजार रु. उडा लिए। पिपलौदा पुलिस ने धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,उज्जैन निवासी भरत पिता सिद्धनाथ शर्मा,जिले के पिपलौदा में संजीवनी स्पाइन एण्ड ज्वाईंट केयर नाम से फिजियोथैरेपी सेन्टर संचालित करते है। भरत शर्मा ने कोरियर के माध्यम से फिजियोथैरेपी के कुछ उपकरण मंगवाए थे। अपने उपकरण जल्दी मंगवाने के लिए भरत शर्मा ने कोरियर कंपनी द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर पर काल की,लेकिन संयोग से उन्होने कोरियर कंपनी के नम्बर की बजाय किसी अन्य नम्बर पर काल कर दी। भरत शर्मा ने जिस मोबाइल नम्बर पर काल लगाई,उुस व्यक्ति ने भरत शर्मा से कहा कि यदि उन्हे अपना सामान जल्दी चाहिए तो उन्हे सौ रुपए सर्विस चार्ज देना पडेगा। उक्त राशि देने के लिए उक्त व्यक्ति ने भरत शर्मा के मोबाइल पर एक लिंक भेजी। भरत शर्मा ने जब सौ रुपए आनलाइन ट्रांसफर कर दिए तो ठगी करने वाले ने उन्हे यह लिंक एक अन्य मोबाइल नम्बर पर भेजने को कहा। भरत शर्मा ने उक्त लिंक उन्हे बताए व्यक्ति के मोबाइल पर भेज दी।
इसके कुछ देर बाद भरत शर्मा के बैैंक खाते से चार बार में कुल 54 हजार 999 रु. निकाल लिए गए। भरत शर्मा के बैंक खाते से उक्त राशि चार बार में निकाली गई। जैसे ही भरत शर्मा को बैैंक खाते से रुपए निकलने की जानकारी मिली,वे पुलिस के पास पहुंचे। पिपलौदा पुलिस ने भरत शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधडी का धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।