January 23, 2025

भोपाल में कोरोना के 497 मरीज मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार पार

14_03_2021-corona_virus_in_mp

भोपाल ,30 मार्च (इ खबरटुडे)। भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या पिछले 4 दिन से साढ़े 400 के ऊपर बनी हुई है। होली के दिन भी शहर में करीब 3200 सैंपल की जांच की गई। इनमे 497 मरीज मिले हैं। भोपाल में संक्रमण किस कदर फैला हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरे सैंपलों की जांच में करीब 15 फीसद पॉजिटिव आ रहे हैं, जबकि प्रदेश की औसत संक्रमण दर फिलहाल 10 फीसद के आसपास है।

होली का दिन होने के बाद भी शहर के बड़े निजी और सरकारी अस्पतालों में कोरोना के सैंपल लिए गए। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि सभी जगह के मिलाकर करीब 3200 सैंपल की जांच की गई है। इनमें rt-pcr तकनीक से रविवार को लिए गए सैंपल भी शामिल हैं। सोमवार को मिले मरीजों के साथ ही अब भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 4000 से ऊपर पहुंच गई है। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इनमें करीब 70 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में है।

बाकी का निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ विभाग के अफसरों ने बताया कि इसके पहले सक्रिय मरीजों की सर्वाधिक संख्या पिछले साल नवंबर में थी। उस दौरान भोपाल में लगभग 3400 सक्रिय मरीज थे। हालांकि, उस दौरान होम आइसोलेशन में 40 से 50 फीसद मरीज ही रहते थे। इस वजह से अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल पा रहे थे।

You may have missed