November 22, 2024

good news/बेंगलुरु से इंदौर भेजे गये रेमडेसिविर के 15 हजार इंजेक्शन, 480 इंजेक्शन रतलाम बंजली हवाई पट्टी पर भी पहुंचे

इंदौर/रतलाम,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बेंगलुरु से विशेष विमान से 312 बाक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन इंदौर पहुंचे हैं, जिनमें कुल 15000 इंजेक्शन हैं। इस खेप को हेलीकाप्टर व विमान के द्वारा 7 संभागो के मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग मे आवश्यकता अनुसार वितरित किया जा रहा है। इनमें से 480 इंजेक्शन रतलाम को मिले है।

जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा विशेष हेलीकॉप्टर से रतलाम जिले के कोविड पेशेंट के लिए 480 रेमडेसीविर इंजेक्शन भेजे गए। जो मंगलवार को स्थानीय बंजली हवाई पट्टी पर प्राप्त किए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ,सीएसपी हेमंत चौहान मेडिकल कॉलेज के डॉ नितिन तथा अन्य डाक्टर उपस्थित थे

बेंगलुरु से विशेष विमान में आये 312 बाक्स में से 57 बाक्स भोपाल, 26 बाक्स सागर, 50 बाक्स ग्वालियर, 32 बाक्स रीवा, 50 बाक्स जबलपुर और 41 बाक्स उज्जैन पहुंचाए जा रहे हैं । इंदौर को 56 बॉक्स प्राप्त हुुुए, जिनमें से 17 बाक्स इंदौर मेडिकल कालेज, 5 बाक्स खंडवा मेडिकल कालेज व 34 बाक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए ।

प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्र को मिलाकर अब तक 1.31 लाख इंजेक्शन के वायल आ चुके हैं। मायलान कंपनी से 23 अप्रैल को 30 हजार वायल मिलेंगे। मायलान को 50 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति करने के आदेश दिए हैं। निजी क्षेत्र में आपूर्ति के लिए स्टाकिस्ट द्वारा हैदराबाद की हेटरो कंपनी को एक लाख इंजेक्शन खरीदने के आदेश दिए गए हैं।

You may have missed