January 24, 2025

Crime News: बिहार के पत्रकार विमल हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी फरार

vimal

नई दिल्ली,19 अगस्त(इ खबर टुडे)। बिहार के अररिया में पत्रकार विमल कुमार की हत्या के मामले में 8 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। वहीं इनमें से 4 आरोपी विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 आरोपी रूपेश यादव और क्रांति यादव अररिया जेल में हैं और उन्हें रिमांड पर लिया जा रहा है। इसके अलावा अभी 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार के अररिया में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटनाक्रम रानीगंज की थी, यहां विमल कुमार यादव के घर पर कुछ लोग आए और गोली मार दी। अररिया पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में कहा कि हत्या से पता चलता है कि “पत्रकार विमल यादव की उसके पड़ोसियों के साथ पुरानी दुश्मनी थी। आशंका है कि इसी मामले को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। परिजनों का कहना है कि सुपौल जेल में बंद रूपेश ने ही हत्या की साजिश रची थी। उसने जेल से ही हत्या की सुपारी दी थी।

भाई की हत्या में मुख्य गवाह थे विमल
इधर, पत्रकार विमल यादव के परिजनों का कहा कि 4 साल पहले यानी अप्रैल 2019 में विमल यादव के छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त गब्बू यादव बेलसरा पंचायत के सरपंच थे। विमल अपने भाई की हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। केस का स्पीडी ट्रायल चल रहा था। विमल की मुख्य गवाही होनी थी। अचानक उनकी हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि जिसने गब्बू यादव की हत्या करवाई, उसने ही विमल की हत्या की सुपारी दी है। गवाही के बाद आरोपी को डर था कि उसे उम्रकैद की सजा न हो जाए इसलिए बचने के लिए उसने ऐसा किया।

सीएम नीतीश कुमार ने दिया था यह आश्वासन
अररिया में पत्रकार की हत्या मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है। मुझे इसकी जानकारी मिली तो मैंने तुरंत अधिकारियों को कहा कि घटना के संबंध में पता करें। यहां आने से पहले मैंने ये खबर देखी है। कैसे एक पत्रकार की इस तरह हत्या हो जाती है, अधिकारी इसको देख रहे हैं। इस मामले में शामिल सभी दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।

चिराग पासवान ने लगाया था बिहार सरकार पर आरोप
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अररिया में पत्रकार को गोली मार दी गई। मुख्यमंत्री जी आपके राज में पत्रकार सुरक्षित नहीं है। पुलिस अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम बिहारी आपसे उम्मीद ही छोड़ दी है।

You may have missed