November 22, 2024

3.30 लाख करोड़ के उद्योगों पर काम शुरू

45 ने किया उत्पादन प्रारंभ

भोपाल 22 जुलाई (इ खबर टुडे) मध्यप्रदेश में विभिन्न इनवेस्टर्स समिट में उद्योगों की स्थापना के लिये किये गये करारनामों के क्रियान्वयन पर तेजी से काम चल रहा है। फलस्वरूप निवेश प्रस्ताव में से 50 प्रतिशत से अधिक राशि की परियोजनाओं का क्रियान्वयन हो गया है। इन समिटों में कुल 7 लाख 36 हजार 955 करोड़ 97 लाख रुपये निवेश के लिये करार किये गये। इनमें से 3 लाख 2 हजार 871 करोड़ 25 लाख से अधिक के प्रस्तावों पर निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में है। कुल 487 करारनामों में से 389 पर कार्य शुरू हो गया है।

अभी तक, 21 हजार 329 करोड़ रुपये लागत के 45 उद्योगों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। इनमें से 34 करारनामें इंदौर इनवेस्टर्स समिट तथा अन्य इनवेस्टर्स मीट में, 8 ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट खजुराहो -II तथा 2 करार खजुराहो समिट के बाद किये गये थे।

इसके अलावा, 63 हजार 525 करोड़ 94 लाख रुपये के निवेश से 30 उद्योगों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। साथ ही, 96 उद्योगों का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है, जिनमें 2 लाख 45 हजार 671 करोड़ 91 लाख रुपये का पूँजी निवेश हो रहा है। इन्हें जमीन, खनिज, पानी आदि सुविधाएँ मुहैया हो गयी हैं। कुल 218 उद्योगों के लिये सर्वे कार्य शुरू हो गया है।

करार की शर्तों को पूरा न करने अथवा अन्य कारणों से एक लाख 24 हजार 216 करोड़ निवेश प्रस्ताव के शेष करारनामों को निरस्त कर दिया गया है।

You may have missed