mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Dhaba Demolition : नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के 29 ढाबे तोड़े,11 घंटे की कार्यवाही में सवा तीन करोड रुपए के निर्माण ध्वस्त(देखिए लाइव विडियो)

रतलाम 14 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर रतलाम जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में एक बड़ी कार्यवाही शुक्रवार को हुई। शुक्रवार सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक 11 घंटे लगातार चली उक्त कार्यवाही में सवा तीन करोड रुपए मूल्य के 29 ढाबे तोडे गए। कार्यवाही में विभिन्न विभागों के लगभग 70 अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित थे।

इस दौरान जावरा से लेकर हसन पालिया तक फोरलेन पर मादक पदार्थ गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों द्वारा बनाए गए ढाबों को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया। जावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति ने बताया कि हसन पालिया के अलावा कंचनखेड़ी तथा बरगढ़ गांव में भी ढाबे तोड़े गए। इस दौरान एक दो मुंहा रेड सैंड बोआ सांप भी जप्त किया गया जिसे वन विभाग को सुपुर्द करने की कार्रवाई की गई ।

कार्रवाई में एसडीएम हिमांशु प्रजापति के अलावा सीएसपी अभिषेक आनंद, तहसीलदार जावरा मृगेंद्र सिसोदिया, पिपलोदा श्रीमती अश्विनी गोरिया, जनपद पिपलोदा सीईओ सुश्री अल्फिया खान, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया सहित पुलिस बल, पटवारी, सचिव, कोटवार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button