January 8, 2025

श्री माधव राव कामरेट की स्मृति में इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वधान में 25 वी टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन

rtm

रतलाम,.06जनवरी (इ खबरटुडे)। श्री माधव राव कामरेट की स्मृति में आईटीआई ग्राउंड रतलाम पर इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वधान में 25 वी टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार आज से टूर्नामेंट प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया,जिसमे प्रथम दिन मैच के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय और भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन का टूर्नामेंट संरक्षक ,निवास राव जाधव, संयोजक अजय गोमे भाजयुमो मंडल महामंत्री व सहसंयोजक ईश्वर सिंह राठौर सहित सभी कमेटि सदस्यों द्वारा किया गया।

आज का पहला मैच जीआरपी और बंदेमातरम टीमों के मध्य खेला गया जिसका टॉस प्रदीप उपाध्याय द्वारा किया गया। वंदेमातरम् ने टॉस जीत कर निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 55 रन बनाए व जावत से जीआरपी ने 4 ओवरों में 4 विकेट पर 56 रन का लक्ष्य प्राप्त किया । मैच पर विजय प्राप्त की व दूसरा मैच यंग कार्पोरेशन और चितावत के मध्य खेला गाया प्रथम बल्लेबाजी करते हुए चितावत चैंपियन ने 10 ओवरों में 102 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए यंग कार्पोरेशन ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के साथ 70 रन बनाए व मैच चितावत ने 32 रन से जीता।

You may have missed