December 24, 2024

22 वां खेल चेतना मेला:श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी ने फिर जीती श्रेष्ठ विद्यालय की ट्राफी

thumbnail (1)

रतलाम,10फरवरी (इ खबर टुडे)। चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 22 वां खेल चेतना मेला में श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी ने श्रेष्ठ विद्यालय की ट्राफी जीती। इस वर्ष से शुरू किए गए खेल चेतना मेला में सर्वाधिक खिलाड़ियों की सहभागिता के विशेष पुरस्कार से भी गुरू तेग बहादुर स्कूल को सम्मानित किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार मिलते ही खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। इस वर्ष खेल चेतना मेला में स्केटिंग एवं शूटिंग सहित 16 प्रकार के खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की गई थी।

खेल चेतना मेला का पुरस्कार एवं अभिनंदन समारोह पद्मश्री डॉ. लीला जोशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान फाउण्डेशन अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया एवं आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहे।

अतिथियों से श्री गुरू तेग बहादुर स्कूल शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष गुरनामसिंह डंग एवं प्रबंध समिति सदस्यों के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने पुरस्कार प्राप्त किए। समारोह में कुश्ती स्पर्धा के बालक वर्ग में नाहर पब्लिक स्कूल के नवीन पिता अशोक परमार तथा बालिका वर्ग में सांई श्री एकेडमी की अदिति पिता अजीत यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। खो-खो के बालक वर्ग में जैन बालक उ.मा.वि. विजेता व जैन विद्या निकेतन उप विजेता रहे।

जैन बालक उ.मा.वि. के सुनिल पालड़िया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने। बालिका वर्ग में जैन बालक उ.मा.वि. विजेता तथा सांई श्री इंटरनेशनल उप विजेता रहा। जैन बालक उ.मा.वि. के महक बंजारा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

एथलेटिक्स टीम चैम्पियनशीप के बालक जूनियर वर्ग में न्यू तैय्यबिया विजेता एवं इसके खिलाड़ी मोहम्मद साथिया को सर्वश्रेष्ठ तथा सेंट जोसफ कॉन्वेंट को उप विजेता का पुरस्कार मिला। बालक सिनियर वर्ग में मार्निंग स्टार सीबीएसई विजेता तथा उसके खिलाड़ी शिवम कुमार सर्वश्रेष्ठ रहे। श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी उप विजेता रही। बालिका जिूनयर में श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी विजेता एवं खिलाड़ी सिया बामनिया सर्वश्रेष्ठ रही।

न्यू तैय्यबिया उप विजेता बनी। बालिका सीनियर वर्ग में सेंट स्टीफन विजेता व खिलाड़ी अवनि मिश्रा सर्वश्रेष्ठ रहे। श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी उप विजेता रही। टेबल टेनिस के बालक वर्ग में सांई श्री इंटरनेशनल विजेता, नाहर कान्वेंट स्कूल जैन कालोनी उप विजेता एवं उसके खिलाड़ी विशाल पुरोहित सर्वश्रेष्ठ रहे। बालिका वर्ग में श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी विजेता एवं उसकी खिलाड़ी अनन्या यादव सर्वश्रेष्ठ रहे। सांई श्री इंटरनेशनल उप विजेता रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds