January 23, 2025

रतलाम :पानी की टंकी फूटने के दौरान मलबे में दबने से 12 वर्षीय बालिका की मौत

tnki

रतलाम ,14 फरवरी (इ खबरटुडे)।जिले के बाजना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दुखतः घटना घटित हो गई। जहां पानी की टंकी फूंटने के बाद उसके मलबे में दबने से 12 बालिका की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कलावती पिता मांगीलाल मचार 12 वर्षीय निवासी खादन अपने घर के बाहर सुबह करीब 11 बजे बर्तन साफ़ कर रही थी। इस दौरान पास में स्थित टंकी टूट गई और उसका सारा मलबा बालिका के ऊपर गिर पड़ी। बालिका कुछ समझ पाती उससे पहले ही वह मलबे में दब गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

टंकी के टूटने की आवाज सुनकर बालिका के पिता और पड़ौसी मोके पर पहुंचे और तुरंत अचेत अवस्था में बालिका को मलबे से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोग बालिका को लेकर बाजना के शासकीय अस्पताल पहुंचे जहा डॉक्टरों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर बालिका के शव पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed