Corona return/24 घंटों में कोरोना के 1150 नए मामले, चार मरीजों की मौत, दिल्ली ने बढ़ाई चिंता
नई दिल्ली 18अप्रैल (इ खबर टुडे)।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 1150 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,558 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में चार मरीजों की जान चली गई। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 5,21,751 हो गई है। एक दिन पहले की तुलना में मामलोंमें मामूली वृद्धि हुई है शनिवार को भारत में 975 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे। वहीं दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दैनिक कोविड -19 मामलों में अचानक वृद्धि हुई है।
हालांकि यह वृद्धि अभी मामूली ही है, लेकिन जानकारों का कहना है कि यदि लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया तो चौथी लहर आ सकती है। पिछले सात दिनों में दिल्ली में दैनिक सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटी रेट) में 4 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिन दर्ज किए गए 366 मामलों के मुकाबले 461 ताजा मामले दर्ज किए गए। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.33 फीसदी हो गया है।