डकैती की योजना बना रहे 06 बदमाश गिरफ्तार, चाट व्यवसायी पर जानलेवा हमले में भी शामिल थे आरोपी, देशी कट्टे सहित कई हथियार बरामद,पुलिस ने निकाला जुलुस (देखिए लाइव विडियो)
रतलाम,18 जुलाई(इ खबर टुडे)। पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बदमाशों से देशी कट्टा, तलवार सहित कई प्राणघातक हथियार बरामद किये गए। ये आरोपी रविवार शाम को पाव भाजी ठेला संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल थे । आरोपियों गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनका जुलूस भी निकाला ताकि लोगो में इनके प्रति भय समाप्त हो सके।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना स्टेशन रोड पर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बाजनखेड़ा फांटे के पास कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे है। मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा चार टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी। दबिश के दौरान 06 लोग हाथो में डंडे व लाठी लेकर रतलाम में लूट करने की योजना बनाते हुए मिले। सभी बदमाश पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा।
स्पॉट वेरीफिकेशन और मेडिकल के लिए पैदल जुलूस के दौरान अन्य आरोपियों के साथ बदमाश भोला पाटीदार को उसी के क्षेत्र से ले जाया गया, जहां वह रंगदारी वसूल करने के लिए गुंडागर्दी किया करता था। ताकि लोगो में उसका भय समाप्त हो सके।
रविवार शाम हफ्ते के रुपए मांगने से मना करने पर गायत्री सिनेमा के पास पाव भाजी ठेला संचालक पप्पू डांगी और दीपक डांगी पर इन्ही बदमाशों ने लाठी और चाकू से हमला कर दिया था। खास बात तो यह है कि अपना रसूख जमाने के लिए इस बदमाश ने सोशल मीडिया स्टेटस पर चाकू लहराते हुए वीडियो भी पोस्ट किया था। इसके बाद स्टेशन और थाना पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पैदल जुलूस निकाला है।
इन दिनों रतलाम शहर में भाईगीरी करने का शौक रखने वाले नए-नए बदमाशों को रतलाम पुलिस सभ्यता का पाठ पढ़ा रही है। रविवार शाम रतलाम में एक बार फिर ऐसा ही एक घटनाक्रम सामने आया था, जिसमें गायत्री सिनेमा के पास पाव भाजी का ठेला लगाने वाले संचालकों के साथ इन बदमाशों ने लाठी और चाकू से इसलिए मारपीट की थी, क्योंकि उन्होंने इन्हें हफ्ता वसूली देने से मना कर दिया था।
इस गैंग के मुख्य सरगना भोला पाटीदार ने हमला करने के पहले बकायदा चाकू लहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। हमले में घायल हुए पाव भाजी दुकान संचालक की शिकायत पर स्टेशन और थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। गिरफ्तार आरोपियों में भोला उर्फ मोनू पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी चिंतामन गणपति के सामने पैलेस रोड, अजय उर्फ अज्जू बरगुंडा पिता जगदीश बरगुंडा निवासी बरगुंडो का वास, चित्रांश पिता महेश कुमार देसाई निवासी गुरुकृपा ढाबा एबी बायपास रोड मंगल्या, जिला इंदौर,राहुल कांटा पिता धन्नालाल निवासी नयागांव राजगढ़ रतलाम,हितेश ऊर्फ भय्यू पिता सीताराम साहू निवासी राजीव नगर और मनोज पिता गिरधारीलाल पाटीदार निवासी ग्राम कनेरी शामिल है।
इस अपराधी गिरोह को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला उनि सत्येंद्र रघुवंशी उनि गेंदालाल भूरिया उनि मुकेश यादव सउनि प्रदीप शर्मा सउनि इसाक मोहम्मद खान सउनि मोहम्मद इरफान खान प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह राठौड़ प्रधान आरक्षक विनोद गौर प्रधान आरक्षक लखन यादव प्रधान आरक्षक मनीष यादव प्रधान आरक्षक नरेश बाबू आरक्षक विजय सिंह शेखावत आरक्षक पवन मेहता आरक्षक धर्मेंद्र आरक्षक दीपक मकवाना आरक्षक अभिषेक पाठक आरक्षक राजेश बक्शी आदि की सराहनीय भूमिका रही।