November 23, 2024

हैदराबाद: हैवानों को जल्द सजा के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, आज से धारा 144 लागू

हैदराबाद,05 दिसंबर (इ खबर टुडे )। में महिला पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाकर मार देने की घटना के खिलाफ देश में गुस्सा नहीं थमा है। वहीं दूसरी तरफ हैवानों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरकार ने कड़ कदम उठाया है। राज्य सरकार ने हत्यारों को सजा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर दिया है ताकि तेजी से इस मामले की सुनवाई हो सके। इसकी मांग लगातार की जा रही थी। बुधवार की देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

सरकार ने महबूबनगर जिले के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत को विशेष अदालत का दर्जा दिया है, जिसमें इस मामले की त्वरित सुनवाई होगी। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद मेट्रो ने महिलाओं को अपने साथ काली मिर्च का स्प्रे ले जाने की अनुमति दे दी है ताकि किसी भी विपरित परिस्थिति में वो खुद को बचा सकें।

जहां एक तरफ मामले में कार्रवाई आगे बढ़ रही है वहीं इस घटना के विरोध में आज भी राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन हुए। इस मामले में सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ टिप्पणी करने पर तेलंगाना के इकलौते भाजपा विधायक टी. राजा सिंह लोध के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद में आज और कल पूरे दिन धारा 144 लागू कर दी गई है।

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार के अनुसार, भरोसेमंद सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ समूह जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं और शहर में शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके बाद 5 दिसबंर सुबह 6 बजे से लेकर 7 दिसंबर सुबह 6 बजे तक शहर में धारा 144 लागू रहेगी।

You may have missed