November 22, 2024

हवाला कारोबार का रैकेट पकडा,5 गिरफ्तार

17 लाख 77 हजार,एक किलो चान्दी और नोट गिनने की मशीने बरामद

रतलाम,1 अप्रैल(इ खबरटुडे)। शहर पुलिस ने आज दोपहर चान्दनीचैक क्षेत्र के एक मकान में चलाए जा रहे हवाला कारोबार के रैकेट को पकडा। पुलिस ने यहां से 17 लाख 77 हजार रुपए और एक किलो चान्दी के अलावा नोट गिनने की मशीनें भी बरामद की। इस सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर  पुलिस ने चान्दनी चौक क्षेत्र में स्थित एक मकान पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को 17 लाख 77 हजार सात सौ रुपए मिले। जिस कमरे से हवाला रैकेट आपरेट किया जा रहा था वहां पुलिस ने ेक किलो ठोस चान्दी का एक पाट व नोट गिनने की दो मशीनें भी बरामद की। यहां से पुलिस को पांच मोबाइल और एक डायरी भी मिली है। इस डायरी में हवाला रैकेट से जुडे अन्य लोगों के नाम पते होने की संभावना है।
पुलिस ने इस कमरे से हवाला रैकेट चला रहे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम संजय पिता रमेश परसाई 35 नि.त्रिपोलिया गेट,सुनील पिता धीरजमल जैन 45 नि.जैन कालोनी,जयंतीलाल पिता शंतिलाल 46 नि.घांस बाजार,मनीष पिता झमकलाल पटवा 38 और तनवीर पिता हरीश 28 नि.लक्ष्मीनगर बताए गए है। भारी मात्रा में नोट और चान्दी मिलने पर पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग के स्थानीय अधिकारियों को भी दी। सूचना मिलते ही आयकर विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुच गए थे।
आरोपियों के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आगे छानबीन की जा रही है।

You may have missed