December 27, 2024

हर्षोउल्लास के साथ मनाया मोहम्मद साहब का जन्म दिन

ied

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस

रतलाम,4 जनवरी (इ खबरटुडे)। दुनिया को अमन का पैगाम देने वाले पैंगबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन रविवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा शहर की गौरवमयी परंपरानुसार हर्षउल्लास व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाया गया। प्रतिवर्षानुसार सीरत कमेटी के तत्वावधान में कुरैशी मंडी (आबकारी चौराहे) से ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ जौहर की नमाज से पहले पुन: कुरैशी मंडी पर समाप्त हुआ। जहां आलीमो व हाफिजो द्वारा सलातो सलाम पढ़ने के पश्चात तबरूक (प्रसादी) वितरित की गई। इसी के साथ कुरैशी मंडी, काजीपुरा, मदीना कालोनी, चिंगीपुरा व अन्य स्थानों पर हो रही 12 दिवसीय नुरानी व इरफानी तकरीर व जुलूस का समापन किया गया। जुलूस में ied2सामाजिक संस्था इस्लामियां ऐ हिन्द कमेटी अध्यक्ष याह्या खान, इकराम इक्का बेलूत, पार्षद नजमा बेलूत, रशीद मंसूरी, अनिस अलीगढ़ी, साजीद कप्तान, अनवर खान आदि उपस्थित थे। रविवार को समाजजनो ने अपना संपूर्ण व्यापार व्यवसाय बंद रखा। जुलूस के दौरान पुलिस व प्रशासन भी मुस्तैद था। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दो बत्ती चौराहे पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में जुलुस का स्वागत किया गया। इस मौके पर मंसुर अली पाटौदी,मोहसीन शेरानी,इक्का बैलूत,वासीफ काजी,जोएफ आरिफ,ओपी त्रिपाठी,विपिन जार्ज,रमेश शर्मा आदि उपस्थित थे। सेवा कार्य कर मनाई खुशियां सामाजिक संस्था इस्लामिया हिंद कमेटी द्वारा पैगबर हजरत साहब के जन्मदिन के अवसर पर जिला चिकित्सालय व बाल चिकित्सालय में सेवा कर फल व बिस्किट वितरित कर प्यारे नबी के जन्मदिन की खुशियां बांटी। इस दौरान अंजमुन सहर याह्या खआन,कांग्रेस नेता प्रमोग गुगालिया,पार्षद मुबारिक खान,सामाजिक कार्यकर्ता रशीद मंसूरी,पार्षद नजमा इक्का बेलूत,अनीश अलीगढ़ी,साजीद कप्तान,जाहीद मंसुरी,आरीफ बेलीम आदि उपस्थित थे। वही मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद की और से बाल चिकित्सालय में बच्चों को दूध-बिस्किट वितरित कर जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी। जिला अध्यक्ष शेख इरफान उद्दीन अंसारी,शहर अध्यक्ष कासीम खान,मुख्तार अंसारी,साजिद भाई आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds