January 24, 2025

Accident: तेज रफ़्तार वाहन ने सुबह की सैर पर निकले व्यक्ति को मारी टक्कर ,अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत

road

रतलाम,14 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। accident सोमवार को सुबह की सैर एक व्यक्ति के लिए आखिर सैर साबित हुई। सैर पर निकले व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्क्रर मार दी। जिसके घायल व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े छह बजे के लगभग रतलाम से पांच किलोमीटर दूर रतलाम-सैलाना मार्ग पर नंदलई फंटे की है। हादसे में मोर्निंग वॅक पर निकले गोवर्धनदास पिता कोमलदास (49) निवासी गोकुलधाम रतलाम की मौैत हो गई। मृतक की पहचान उस समय हुई जब गोकुलधाम रहवासी गोवर्धनदास बैरागी सुबह टहलकर घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने तलाश की तो दुर्घटना का पता चला। अस्पताल पहुंचे तो मृतक की पहचान गोवर्धनदासके रूप में हुई।

सैलाना रोड पर मेडीकल कॉलेज के आगे नंदलई फंटे के निकट हादसे की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया । जहां डाक्टरों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में डायल 100 भी मौके पर पहुंच गई थी।

You may have missed