रतलाम

सोमवार को भी नहीं हुआ न्यायिक कार्य

मंगलवार को अभिभाषक संघ की बैठक में होगा आगामी निर्णय

रतलाम,२४ फरवरी(इ खबरटुडे)। एसडीएम और अभिभाषक के बीच चल रहे विवाद का सोमवार को भी कोई हल नहीं निकल पाया। जिला अभिभाषक संघ की बैठक में भी फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। अभिभाषक संघ ने मंगलवार को दोबारा बैठक बुलाई है।
एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ का आन्दोलन सोमवार को भी जारी रहा और अभिभाषक न्यायिक कार्य से विरत रहे। दोपहर को अभिभाषक संघ के सभाकक्ष में संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आन्दोलन के सम्बन्ध में अंतिम निर्णय मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया। मंगलवार को अभिभाषक संघ की फिर से बैठक होगी,जिसमें आन्दोलन के आगामी चरणों पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के दौरान अभिभाषकों ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए।

Back to top button