सैलाना विधायक हुए नाराज,सीट के लिए लडते नजर आए आलोट विधायक,सभा में अव्यवस्थाओ का नजारा
रतलाम, 13मई(इ खबरटुडे)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की शहर में हुई पहली आमसभा पूरी तरह अव्यवस्थाओं में उलझी रही। मंच पर मौजूद आलोट विधायक मनोज चावला कुर्सी के लिए परेशान होते नजर आए,तो सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत नाराज होकर सभास्थल से बाहर ही खडे रहे। मीडीयाकर्मियों के बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं थीऔर जिम्मेदार नेता जिम्मेदारी से बचते नजर आ रहे थे। आसमभा में शहर के लोगों की मौजूदगी बेहद कम थी और सर्वाधिक भीड सैलाना से लाई गई थी।
पोलोग्राउंड में आयोजित सभा में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। प्रियंका के आने के पहले आलोट विधायक मनोज चावला मंच पर कुर्सी पर बैठे थे। जब वे भाषण देने के लिए उठे,तो उनकी कुर्सी पर किसी अन्य ने कब्जा जमा लिया। भाषन ख़त्म करके जब चावला कुर्सी पर लौटे तो उस व्यक्ति ने कुर्सी छोडने से इंकार कर दिया। चावला की काफी देर तक उस व्यक्ति से बहस होती रही। सारे मीडीयाकर्मी इसका मजा ले रहे थे। बाद में विक्रांत भूरिया ने बीचबचाव करके चावला को दूसरी कुर्सी पर बैठाया।
सभा को सफल बनाने के लिए सबसे ज्यादा भीड लेकर आए सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत आयोजन से नाराज हो गए। वे काफी देर तक पोलोग्राउंड के भीतर ही नहीं आए। वे अपने कई समर्थकों के साथ बाहर ही खडे रहे। इधर मंच से वक्ता उनका नाम भी ले रहे थे। यहां तक कि प्रियंका के आने के बाद भी गेहलोत मंच पर नहीं आए।
पूरे सभा स्थल पर हर ओर अव्यवस्थाएं फैली रही। मीडीयाकर्मियों को वीआईपी गेट की जानकारी नहीं होने के कारन कई पत्रकार स्टेशनरोड थाने की तरफ से सभास्थल पर जाने की कोशिश कर रहे थे। वीआईपी गेट तक पंहुचने के लिए उन्हे बेहद लंबा चक्कर लगाकर लोकेन्द्र भवन की ओर जाना पडा। सभास्थल पर मीडीया गैलेरी में कुर्सियों की कोई व्यवस्था नहीं थी। कई पत्रकार ,इलेक्ट्राकि मीडीया के प्लेटफार्म पर बैठने को मजबूर थे,जबकि कई पत्रकार तो पूरे समय खडे ही रहे। मीडीयागैलरी में कई अन्यलोग भी घुस गए थे।