सहज भुगतान वाहन सेवा को हरी झंडी दिखाकर अपर कलेक्टर श्रीमती भिड़े ने रवाना किया
रतलाम,05 दिसंबर (इ खबर टुडे )।मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहज भुगतान वाहन सेवा को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने रवाना किया। इस अवसर पर विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सोनेजी, कार्यपालन यंत्री श्री सिंह तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आरंभ की गई सहज भुगतान वाहन सेवा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों से बिजली बिल भुगतान की राशि घर पहुंच सेवा के रूप में प्राप्त की जाएगी।
साथ ही बिजली बिल भुगतान की रसीद भी हाथों-हाथ प्रदान की जाएगी। जिले में इस प्रकार के दो वाहन वर्तमान में संचालित होंगे।