mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

समाजसेवियों की मदद से जरूरतमंद की सहायता करने वाले गोविंद काकानी ने करवाया लावारिस का अंतिम संस्कार

रतलाम,10 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। समाजसेवी एवं जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनलाल पिता परसराम उम्र 60 वर्ष निवासी कालिका माता क्षेत्र, रतलाम को बीमारी की हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज में इलाज हेतु 5 दिसंबर को भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

पुलिस विभाग के सुरेश कुमार शिंदे ,बाल किशन सोनी प्रधान आरक्षक, स्टेशन रोड थाना ने अंतिम संस्कार हेतु काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी से संपर्क किया। तत्काल भक्तन की बावड़ी शमशान पहुंचकर कौशल सिंह पंवार, दीपेश वर्मा एवं पुलिस विभाग की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया एवं समन्वय परिवार, प्रभु प्रेमी संघ ,रोगी कल्याण समिति की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Back to top button