रतलाम

सड़क सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र समाज की पहल

महापौर की मौजूदगी मे बाँटे हेलमेट

रतलाम,14 फरवरी (इ खबरटुडे)। सड़कों पर दम तोड़ती जिंदगी का ग्राफ थामने के लिए शहर में महाराष्ट्र समाज ने बड़ी पहल की है। समाज ने सदस्यों को हेलमेट बांटकर सुरक्षा का पाठ पढ़ाया तो यातायात नियमों के पालन का संकल्प भी लिया।

शहर के स्टेशन रोड स्थित महाराष्ट्र समाज भवन में शुक्रवार को नजारा जुदा था। सामाजिक आयोजन के मंच पर महापौर डॉ. सुनीता यार्दे की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा पर संकल्प लिया गया। समाज की ओर से ट्रस्ट उपाध्यक्ष राजेन्द्र वाघ ने स्वागत भाषण के जरिए गतिविधियों की जानकारी दी। सदस्य पुरूषोत्तम आप्टे, राजेन्द्र वाघ, भूषण बर्वे, अशोक आप्टे, जयश्री कुलकर्णी, सुनीता नारले व अन्य ने महापौर का स्वागत किया।

समाज के किशोर जोशी व संचालनकर्ता मिलिंद करंदीकर ने बताया कि समाज ने सड़क सुरक्षा को लेकर ऎसे सभी सदस्यों को हेलमेट बांटे हैं जो वाहन चलाते हैं। भूषण बर्वे ने बताया कि इसका मकसद यातायात के प्रति जागरूकता को बढ़ाना एवं यातायात सुरक्षा है। महापौर डॉ. यार्दे ने ट्रस्ट की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज को एकजुट होकर रहना पड़ेगा, ताकी आगे भी सफलता मिली रहे। हेलमेट वितरण एक अच्छी पहल है, इससे सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी। इस अवसर पर ट्रॉफिक सूबेदार संध्या राजपूत, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर संजय लोढ़कर सहित समाजजन मौजूद थे।

Back to top button