January 9, 2025

व्यापमं घोटाले के पांच आरोपियों को मप्र हाईकोर्ट से मिली जमानत

kot

जबलपुर,07 मार्च(इ खबरटुडे)।व्यापमं घोटाले की सुनवाई में बुधवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पांच आरोपियों को जमानत दे दी। इसी के साथ उन्हें अपने पासपोर्ट जमा कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। डॉ डीके सत्पथी, विजय रमानी, रवि सक्सेना, अशोक महासके और डॉ. अजय गोयनका को जमानत मिली है। सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ व्यापमं घोटाले के मामले में केस दर्ज किया था। इसी के बाद से इन सबके खिलाफ जांच चल रही थी। इस दौरान हाईकोर्ट में आरोपियों के परिवार के लोग भी मौजूद थे।

पिछले महीने फरवरी में ही डॉ डीके सत्पथी ने सरेंडर किया था। जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें जेल भेजने की आदेश दिए थे। डॉ सत्पथी व्यापमं घोटाले के दिनों में एलएन मेडिकल कॉलेज के एडमिशन इंचार्ज थे।

You may have missed