December 28, 2024
05_12_2019-senior_citizen_india

रतलाम ,08 जनवरी(इ खबर टुडे )। विरियाखेडी स्थित रेडक्रास द्वारा संचालित वृद्धाश्रम पर पूर्व रेडक्रास चेयरमैन महेन्द्र गादीया की प्रेरणा से महावीर सेवा समिति टाटानगर द्वारा वृद्धजनों की सेवा हेतु वाशिंग मशीन संचालक लोकेश जैन एवं वृद्धजनों की उपस्तिथि में प्रदान की गई। समिति द्वारा कहा गया कि हम आगे भी जरूरत के अनुसार वस्तुओ की उपलब्धता करेंगे।

संचालक लोकेश जैन ने बताया कि महेन्द्र गादीया की प्रेरणा से एक और भाई ने आटा चक्की भेट करने की बात कही है। इस अवसर पर अभय वोरा, मांगीलाल लुनावत, राजमल मोदी,सुंदरलाल कांसवा,सुरेन्द्र कोठारी, अमित पोखरना,सुरेन्द्र भटेवरा,विजय कुमार मारू, नरेंद्र लोढ़ा,कन्हैयालाल कीमती, वैभव जैन आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds