mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

बदमाशों ने फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम,नगदी और आभूषण ले गए

रतलाम ,08 जनवरी(इ खबर टुडे )। हाट की चौकी क्षेत्र में अज्ञात बदमाश ने एक बेकरी संचालक के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया ओर वहां से नगदी ओर आभूषण चुरा ले गए। माणक चौक थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

फरियादी विक्रम खोईवाल पिता मदनलाल खोईवाल ने बताया कि हाट की चौकी क्षेत्र स्थित मरीमाता के पास उसका निवास स्थान है। मकान के नीचे उसकी बेकरी है। विगत दिवस करीब 5 बजे वह खाना खाकर घर का दरवाजा लगाकर दुकान पर आ गया था। करीब 7 बजे वह ग्राहक द्वारा दिए गए आर्डर का केक लेने डोंगरे नगर गया था।

जब वह दुकान पर लोटा तो उसके बडे भाई दिनेश ने विक्रम को बताया कि घर का दरवाजा खुला है इस पर उसने जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था और घर में रखी सोने की चेन व मगलसूत्र गायब था । चोरी हुए आभुषण की कीमत करीब 45 हजार के लगभग बताई जा रही है ,बदमाश अपने साथ ताला भी ले गया। माणक चौक थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Back to top button