mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

पानी में डूबने से मृतक के वारिस को चार लाख रूपए आर्थिक सहायता स्वीकृत

रतलाम ,08 जनवरी(इ खबर टुडे )।एसडीएम सैलाना श्रीमती कामिनी ठाकुर द्वारा अनुभाग क्षेत्र में उंडवा नदी में डूबने से मृतक के वारिस को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि आरबीसी 6-4 के तहत स्वीकृत की गई है।

ज्ञातव्य है कि बद्री पिता मांगू भील निवासी ग्राम रानीसिंग तहसील रावटी की विगत 7 अक्टूबर 19 को उंडवा नदी में डूब जाने से मृत्यु हो गई थी, उसकी वारिस पत्नी कांताबाई को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

Back to top button