February 1, 2025

वरिष्ठों को कुमकुम लगाकर दी नववर्ष की शुभकामनाएं

वरिष्ठ पुलिस पंचायत परामर्श केन्द्र पर हुआ कार्यक्रम आयोजित21 rtm 101

रतलाम,21 मार्च (इ खबरटुडे)। प्रतिपदा एवं गुडीपडवा नववर्ष के अवसर पर स्थानीय दो बत्ती स्थित वरिष्ठ पुलिस पंचायत परामर्श केन्द्र पर एक कार्यक्रम आयोजित कर नगर के वरिष्ठ नागरिकों को कुमकुम लगाकर एवं नीम मिश्री खिलाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अतिथि के रूप मौजूद एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने वरिष्ठजनों को कुमकुम के तिलक लगाए। वही कार्यक्रम के दौरान मौजूद वरिष्ठों ने एक-दूसरे से गले मिलकर नववर्ष की बधाई भी दी।
इस दौरान स्टेशन थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान, नगर सुरक्षा समिति के तेजराम प्रजापति, परामर्श केन्द्र के आरएस केसरी, प्रमोद व्होरा, गोपाल शर्मा, दीपक जगताप, आरसी चौहान, निर्मल कटारिया, किर्तीसिंह लालन, एबी अग्रवाल, एमएम पाण्डेय, किर्ती शर्मा, श्याम बटवाल, आरएल परिहार सहित सैकडों वरिष्ठ नगरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक शबाना खाना ने किया।

You may have missed