mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलामशहर-राज्य

लोकेन्द्र टॉकीज चौराहे पर फैले अतिक्रमण पर चला निगम का पंजा : देखिये वीडियो

रतलाम , 18 दिसंबर (इ खबरटुडे)। पुरे प्रदेश में सरकार द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के तहत बुधवार दोपहर शहर के लोकेन्द्र टॉकीज चौराहे पर फैले अतिक्रमण पर निगम की गाज गिरी। निगम की जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से रखी गई घुमटिया तोड़ी गई। इस मौके पर निगम अधिकारियो सहित पुलिस बल मौजूद था।

रतलाम नगर निगम द्वारा शहर में इन दिनों फैले अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।चौराहे पर टीम को देखते ही दुकानदरों में हड़कम्प मच गया। दुकानदार गुमटी व ठेले लेकर भागने लगे। स्थाई दुकानदार भी अपना सामान समेटने में जुट गए.

 

इस कार्यवाही से सड़को पर चलने वालो राहगीरों के लिए जहा अच्छी खबर है वही इन छोटी-मोटी घुमटियों से अपना घर चलाने परिवारों पर आफत आन पड़ी है।लोकेन्द्र टॉकीज चौराहे पर दुकानों पर जेसीबी के पंजे गिरते ही कई दुकानदारों के आसु निकल पड़े। लेकिन निगम ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।

Back to top button