December 24, 2024

लोकसभा सदस्यता विवादः चिदंबरम को राहत नहीं, चलता रहेगा केस

pcch

चेन्नै,७ जून (इ खबर टुडे)  । मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच ने केंद्रीय गृहमंत्री पी.चिदंबरम को झटका देते हुए लोकसभा निर्वाचन विवाद में उनके खिलाफ केस जारी रखने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ इस मामले में पर्याप्त सबूत हैं। 2009 में शिवगंगा सीट पर चिदंबरम से चुनाव हारने वाले एआईएडीएमके के उम्मीदवार राजा कन्नपन ने कोर्ट में चिदंबरम की जीत को चुनौती दी थी। चिदंबरम ने कोर्ट से कन्नपन की याचिका खारिज करने की गुहार लगाई थी। उधर, चिदंबरम के सियासी विरोधी और जनता पार्टी प्रमुख सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने गृह मंत्री के तत्‍काल इस्‍तीफे की मांग की है।
आखिर हुआ क्या था?
मतगणना के दौरान राजा कन्नपन चिदंबरम पर बढ़त बनाए हुए थे। आखिर में वह 3,354 वोटों से हार गए थे। राजा कन्नपन का आरोप है कि चुनाव में वह जीते थे, लेकिन टाटा एंट्री ऑपरेटर ने गड़बड़ी कर उनको मिले वोट चिदंबरम के खाते में डाल दिए। कन्नपन ने 25 जून 2009 को चिदंबरम की जीत को चुनौती देते हुए मद्रास होई कोर्ट में चुनाव याचिका दायर की थी। चिदंबरम ने दलील दी थी कि कन्नपन की याचिका में कई खामियां हैं, लिहाजा इसे खारिज किया जाए। 4 अगस्त 2011 को मद्रास हाई कोर्ट ने चिदंबरम की याचिका को खारिज कर सुनवाई जारी रखी थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds