देश-विदेश

महंगाई की मार में पाकिस्तान : प्याज, टमाटर से लेकर सभी कुछ महंगा

पाकिस्तान के लोग आजकल महंगाई की मार से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान में इस समय प्याज, टमाटर जैसी आम चीजों से लेकर अन्य चीजें भी बहुत महंगी हो गई हैं। इस महंगाई की मार से दुकानदार से लेकर खरीददार भी परेशान हैं। रमजान खत्म हो गए, लेकिन अभी भी सामान के दामों में कोई कमी नहीं आई है। पाकिस्तान में चिकन ज्यादा खाया जाता है, ऐसे में मुर्गी का गोश्त जो बिना हड्डी का होता है, वह 1200 रुपये का हो गया है। वहीं टमाटर जैसी रसोई की जरूरी चीज भी 60 रुपये से बढ़कर 180 रुपये प्रति​ किलोग्राम हो गई है। चीनी इस समय पाकिस्तान में 170 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 180 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।


अचार की मिर्च 200 रुपये प्रति किलोग्राम
पाकिस्तान में महंगाई की मार इस कदर हावी होती जा रही है कि आचार डालने के लिए जिस मिर्च की जरूरत पड़ती है, वह पहले 110 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 200 रुपये हो गई है। जिंदा मुर्गी के दाम 490 रुपये हो गए हैं। प्याज के रेट भी 40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। नींबू के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा केला 200 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बेचा जा रहा है। सेब के भाव पाकिस्तान में 400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।


रमजान शुरू होते ही बढ़ी कीमतें
जब पाकिस्तान में रमजान की शुरुआत हुई थी, उसी समय कीमतों में बढ़ोतरी होने लग गई। कराची में ब्रायलर चिकन की कीमत 120 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी। वहीं दूसरे चिकन की कीमत 720 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 800 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी।


एलपीजी के दामों में भी बढ़ोतरी
पाकिस्तान में एलपीजी के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। एलपीजी के दामों में 54 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है। पाकिस्तान में एक अप्रैल से एलपीजी की नई कीमतें 248.37 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। पाकिस्तान में 11.8 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में छह रुपये 40 पैसे की वृद्धि हुई है। अब यह सिलेंडर 2930.71 पाकिस्तानी रुपये में मिल रहा है। हालांकि पाकिस्तानी सरकार ने कीमतों को कंट्रोल करने के लिए कीमतें तय की हैं, लेकिन इनका असर दिखाई नहीं दे रहा। पाकिस्तान में दुकान अपनी मर्जी से कीमत लगाकर चिकन बेच रहे हैं। रमजान के दौरान 40 प्रतिशत चिकन की कीमत बढ़ गई हैं।

Back to top button