रतलाम

लोकसभा निर्वाचन का कन्ट्रोल रूम स्थापित

रतलाम 5 मई (इ खबरटुडे)।  लोकसभा निर्वाचन-2014 के मतगणना स्थल शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में प्राचार्य कक्ष के समीप हाल में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम 24 x 7 कार्य करेगा। कन्ट्रोल रूम 16 मई को मतगणना परिणाम की घोषणा तक संचालित होगा।
इसका टेलिफोन नम्बर 07412-236270 है। कन्ट्रोल रूम में जो अधिकारी तैनात किए गए हैं उनमें  राजेश धनोतिया सहायक परियोजना प्रबंधक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,अब्दुल लतीफ खान सहायक यंत्री हाऊसिंग बोर्ड तथा अकील खान सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग शामिल हैंै।

Back to top button