November 19, 2024

लगभग तीन लाख हेक्टेयर में खरीफ की बुआई होगी

धान, दालें और कपास की व्यापक स्तर पर बुआई होगी जिले में

रतलाम ,05 जुलाई(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में इस वर्ष में तीन लाख चार हजार 790 हेक्टेयर क्षेत्र मंे बुआई का लक्ष्य रखा गया है। खरीब की फसलों के अंतर्गत धान, मक्का, ज्वार, उडद, मुंग, अरहर, मुंगफली, सोयाबीन, तिल और कपास की बुआई जिले में की जायेगी। उप संचालक कृषि के.एस.खपेडि़या ने जानकारी देते हुए बताया हैं कि लक्ष्य के विरूद्ध अब तक एक लाख 85 हजार 115 हेक्टेयर किसानों के द्वारा अपने खेतों में बुआई कर ली गई है। उन्होने बताया कि किसान अभी बुआई कर रहे हैं और शीघ्र ही लक्ष्य की पूर्ति कर ली जायेगी।
उप संचालक कृषि ने बताया कि इस वर्ष में जिले द्वारा किये गये निर्धारित लक्ष्य के अनुसार एक लाख 98 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन, 55 हजार हेक्टेयर में मक्का और 30 हजार हेक्टेयर में कपास की बुआई का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया हैं कि दो सौ हेक्टेयर में धान, दो सौ पचास हेक्टेयर में ज्वार और 55 हजार हेक्टेयर में मक्का की बुआई किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दलहनी फसलों में उड़द की सर्वाधिक आठ हजार हेक्टेयर, मंुग सात हजार पॉच सौ हेक्टेयर में और अरहर पॉच हजार हेक्टेयर में बोई जा रही है। एक लाख 98 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन के अतिरिक्त पॉच सौ हेक्टेयर में मुंगफली और तीन सौ 40 हेक्टेयर में तिल की बुआई की जा रही है।

उप संचालक कृषि श्री खपेडि़या ने बताया हैं कि अब तक 29 हजार दो सौ हेक्टेयर में मक्का, चार हजार दौ सौ 55 हेक्टेयर में उड़द, चार हजार चालीस हेक्टेयर में मुंग, तीन हजार तीन सौ 20 हेक्टेयर में अरहर मंे, एक लाख 26 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन, दो सौ 50 हेक्टेयर में मुंगफली, दो सौ पचास हेक्टेयर में तिल और 13 हजार आठ सौ हेक्टेयर में कपास की बुआई किसानों के द्वारा की जा चूकी है।
क्रमांक 683/2017

You may have missed